1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. IPL Match Today: आज कोलकाता के पास प्लेऑफ में एंट्री का मौका; मुंबई के लिए सभी दरवाजे बंद

IPL Match Today: आज कोलकाता के पास प्लेऑफ में एंट्री का मौका; मुंबई के लिए सभी दरवाजे बंद

KKR vs MI IPL Match Today: कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आज शनिवार को आईपीएल 2024 का 60वां मैच खेला जाएगा। इस मैच में पॉइंट्स टेबल की टॉप टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के पास प्लेऑफ का टिकट पक्का करने का मौका होगा, जबकि मुंबई इंडियंस के लिए इस मैच जीत और हार उतनी मायने नहीं रखेगी, क्योंकि टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस ऑफिशियली एलीमिनेट हो चुकी है। हालांकि, मुंबई इस मैच में जीत हासिल करके अपने फैन्स को खुशी के कुछ पल देना चाहेगी।

By Abhimanyu 
Updated Date

KKR vs MI IPL Match Today: कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आज शनिवार को आईपीएल 2024 का 60वां मैच खेला जाएगा। इस मैच में पॉइंट्स टेबल की टॉप टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के पास प्लेऑफ का टिकट पक्का करने का मौका होगा, जबकि मुंबई इंडियंस के लिए इस मैच जीत और हार उतनी मायने नहीं रखेगी, क्योंकि टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस ऑफिशियली एलीमिनेट हो चुकी है। हालांकि, मुंबई इस मैच में जीत हासिल करके अपने फैन्स को खुशी के कुछ पल देना चाहेगी।

पढ़ें :- सीमा क्षेत्र में सतर्क पुलिस, तस्करी के लिए रखा यूरिया खाद बरामद

दरअसल, कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस सीजन अब तक 11 में से 8 मैच जीते हैं और टीम 16 अंकों और +1.453 नेट रन रेट के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर है। अगर टीम को एक और जीत दर्ज करती है तो उसके 18 अंक हो जाएंगे, जिसे आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचने के लिए किसी भी टीम के लिए एक पर्याप्त माना जाता रहा है। दूसरी तरफ, मुंबई इंडियंस ने इस सीजन खेले 12 मैचों में से 4 में ही जीत दर्ज की है, और टीम 8 मैच हारने के बाद ऑफिशियली एलीमिनेट हो चुकी है।

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम मुंबई इंडियंस 60वां आईपीएल मैच, कब खेला जाएगा?

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम मुंबई इंडियंस 60वां आईपीएल मैच 11 मई यानी शनिवार को शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 07:00 बजे होगा।

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम मुंबई इंडियंस मैच, कहां खेला जाएगा?

पढ़ें :- KGMU ने महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव पर FIR दर्ज करने की मांग, कहा- नहीं हुआ एक्शन तो बंद कर देंगे OPD सेवाएं

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम मुंबई इंडियंस मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम मुंबई इंडियंस मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां देख सकेंगे? 

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम मुंबई इंडियंस मैच का लाइव टेलीकास्ट, स्पोर्ट्स नेटवर्क पर विभिन्न भाषाओं में देख सकेंगे।

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम मुंबई इंडियंस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम मुंबई इंडियंस मैच की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग, मोबाईल या लैपटॉप यूजर्स के लिए जियो सिनेमा एप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

पढ़ें :- UP News: आशीष गोयल, संजय प्रसाद, मुकेश मेश्राम समेत ये अफसर बने अपर मुख्य सचिव

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...