IPL Money 2024 Prize Distribution: आईपीएल 2024 के फाइनल एकतरफा जीत हासिल कर कोलकाता नाइट राइडर्स ने तीसरी बार टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। लेकिन फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद के साधारण प्रदर्शन से टीम फैंस को काफी निराशा हुई। वहीं, सीजन के समापन पर कई खिलाड़ियों की जेब पैसों से भर गयी, जिन्होंने अलग-अलग कैटेगरी में बेहतरीन प्रदर्शन कर सभी प्रभावित किया है। आइये जानते हैं कि इस सीजन किस खिलाड़ी को कौन-सा अवॉर्ड दिया गया।
IPL Money 2024 Prize Distribution: आईपीएल 2024 के फाइनल एकतरफा जीत हासिल कर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने तीसरी बार टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। लेकिन फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के साधारण प्रदर्शन से टीम फैंस को काफी निराशा हुई। वहीं, सीजन के समापन पर कई खिलाड़ियों की जेब पैसों से भर गयी, जिन्होंने अलग-अलग कैटेगरी में बेहतरीन प्रदर्शन कर सभी प्रभावित किया है। आइये जानते हैं कि इस सीजन किस खिलाड़ी को कौन-सा अवॉर्ड दिया गया।
फाइनल मैच के अवॉर्ड विनर्स की लिस्ट और मनी प्राइज
1- इलेक्ट्रिक स्ट्राइकर ऑफ द मैच (मनी प्राइज 1 लाख रुपये): वेंकटेश अय्यर
2- अल्टीमेट फैंटेसी प्लेयर ऑफ द मैच (मनी प्राइज 1 लाख रुपये) : मिचेल स्टार्क
3- सुपर सिक्स ऑफ द मैच (मनी प्राइज 1 लाख रुपये): वेंकटेश अय्यर
4- ऑन द गो फोर (मनी प्राइज 1 लाख रुपये): रहमानुल्लाह गुरबाज़
5- ग्रीन डॉट बॉल्स ऑफ द मैच (मनी प्राइज 1 लाख रुपये): हर्षित राणा
6- प्लेयर ऑफ द मैच (मनी प्राइज 5 लाख रुपये): मिचेल स्टार्क
सीजन के अवॉर्ड विनर्स की लिस्ट और मनी प्राइज
1- विजेता (मनी प्राइज 20 करोड़ रुपये): कोलकाता नाइट राइडर्स
2- उपविजेता (मनी प्राइज 12.5 करोड़ रुपये): सनराइजर्स हैदराबाद
3- ऑरेंज कैप (मनी प्राइज 10 लाख रुपये): विराट कोहली (741 रन)
4- पर्पल कैप (मनी प्राइज 10 लाख रुपये): हर्षल पटेल (24 विकेट)
5- इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन (मनी प्राइज 10 लाख रुपये): नीतीश रेड्डी
6- सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन (मनी प्राइज 10 लाख रुपये): जेक फ्रेज़र मैकगर्क (234.4 स्ट्राइक रेट)
7- अल्टीमेट फैंटेसी प्लेयर ऑफ द सीजन (मनी प्राइज 10 लाख रुपये): सुनील नरेन
8- मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ऑफ द सीजन (मनी प्राइज 10 लाख रुपये): सुनील नरेन
9- मोस्ट सिक्सेज ऑफ द सीजन (मनी प्राइज 10 लाख रुपये): अभिषेक शर्मा (42 सिक्स)
10- मोस्ट फोर ऑफ द सीजन (मनी प्राइज 10 लाख रुपये): ट्रैविस हेड (64 चौके)
11- कैच ऑफ द सीजन (मनी प्राइज 10 लाख रुपये): रमनदीप सिंह
12- फेयरप्ले अवॉर्ड (मनी प्राइज 10 लाख रुपये): सनराइजर्स हैदराबाद
13- सीज़न की सर्वश्रेष्ठ पिच और ग्राउंड (मनी प्राइज 50 लाख रुपये): राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद