HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. IPL Money 2024 Prize Distribution: आईपीएल 2024 फाइनल में हुई पैसों की बरसात; जानिए किसने जीता कौन-सा अवॉर्ड

IPL Money 2024 Prize Distribution: आईपीएल 2024 फाइनल में हुई पैसों की बरसात; जानिए किसने जीता कौन-सा अवॉर्ड

IPL Money 2024 Prize Distribution: आईपीएल 2024 के फाइनल एकतरफा जीत हासिल कर कोलकाता नाइट राइडर्स ने तीसरी बार टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। लेकिन फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद के साधारण प्रदर्शन से टीम फैंस को काफी निराशा हुई। वहीं, सीजन के समापन पर कई खिलाड़ियों की जेब पैसों से भर गयी, जिन्होंने अलग-अलग कैटेगरी में बेहतरीन प्रदर्शन कर सभी प्रभावित किया है। आइये जानते हैं कि इस सीजन किस खिलाड़ी को कौन-सा अवॉर्ड दिया गया। 

By Abhimanyu 
Updated Date

IPL Money 2024 Prize Distribution: आईपीएल 2024 के फाइनल एकतरफा जीत हासिल कर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने तीसरी बार टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। लेकिन फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के साधारण प्रदर्शन से टीम फैंस को काफी निराशा हुई। वहीं, सीजन के समापन पर कई खिलाड़ियों की जेब पैसों से भर गयी, जिन्होंने अलग-अलग कैटेगरी में बेहतरीन प्रदर्शन कर सभी प्रभावित किया है। आइये जानते हैं कि इस सीजन किस खिलाड़ी को कौन-सा अवॉर्ड दिया गया।

पढ़ें :- IND vs BAN Pitch Report: एंटीगुआ में रनों की होगी बारिश या गेंदबाज बरपाएंगे कहर; जानें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग XI

फाइनल मैच के अवॉर्ड विनर्स की लिस्ट और मनी प्राइज

1- इलेक्ट्रिक स्ट्राइकर ऑफ द मैच (मनी प्राइज 1 लाख रुपये): वेंकटेश अय्यर

2- अल्टीमेट फैंटेसी प्लेयर ऑफ द मैच (मनी प्राइज 1 लाख रुपये) : मिचेल स्टार्क

3- सुपर सिक्स ऑफ द मैच (मनी प्राइज 1 लाख रुपये): वेंकटेश अय्यर

पढ़ें :- UP Monsoon Alert : यूपी में अगले 24 घंटे में तेजी से बदेलगा मौसम का मिजाज, 35 शहरों में बारिश का अलर्ट

4- ऑन द गो फोर (मनी प्राइज 1 लाख रुपये): रहमानुल्लाह गुरबाज़

5- ग्रीन डॉट बॉल्स ऑफ द मैच (मनी प्राइज 1 लाख रुपये): हर्षित राणा

6- प्लेयर ऑफ द मैच (मनी प्राइज 5 लाख रुपये): मिचेल स्टार्क

सीजन के अवॉर्ड विनर्स की लिस्ट और मनी प्राइज

1- विजेता (मनी प्राइज 20 करोड़ रुपये): कोलकाता नाइट राइडर्स

पढ़ें :- अधीर रंजन चौधरी ने पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की खबर को किया खारिज

2- उपविजेता (मनी प्राइज 12.5 करोड़ रुपये): सनराइजर्स हैदराबाद

3- ऑरेंज कैप (मनी प्राइज 10 लाख रुपये): विराट कोहली (741 रन)

4- पर्पल कैप (मनी प्राइज 10 लाख रुपये): हर्षल पटेल (24 विकेट)

5- इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन (मनी प्राइज 10 लाख रुपये): नीतीश रेड्डी

6- सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन (मनी प्राइज 10 लाख रुपये): जेक फ्रेज़र मैकगर्क (234.4 स्ट्राइक रेट)

7- अल्टीमेट फैंटेसी प्लेयर ऑफ द सीजन (मनी प्राइज 10 लाख रुपये): सुनील नरेन

पढ़ें :- DA Hike in UP : योगी सरकार ने लाखों कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में की बंपर बढ़ोत्तरी,आदेश जारी

8- मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ऑफ द सीजन (मनी प्राइज 10 लाख रुपये): सुनील नरेन

9- मोस्ट सिक्सेज ऑफ द सीजन (मनी प्राइज 10 लाख रुपये): अभिषेक शर्मा (42 सिक्स)

10- मोस्ट फोर ऑफ द सीजन (मनी प्राइज 10 लाख रुपये): ट्रैविस हेड (64 चौके)

11- कैच ऑफ द सीजन (मनी प्राइज 10 लाख रुपये): रमनदीप सिंह

12- फेयरप्ले अवॉर्ड (मनी प्राइज 10 लाख रुपये): सनराइजर्स हैदराबाद

13- सीज़न की सर्वश्रेष्ठ पिच और ग्राउंड (मनी प्राइज 50 लाख रुपये): राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद

पढ़ें :- बारिश के चलते भारत बनाम बांग्लादेश मैच का मजा होगा किरकिरा! एंटीगुआ की वेदर रिपोर्ट ने बढ़ाई फैंस की टेंशन
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...