1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. आज KKR का खेल बिगाड़ सकती है मुंबई इंडियंस; हेड टू हेड रिकॉर्ड एकतरफा

आज KKR का खेल बिगाड़ सकती है मुंबई इंडियंस; हेड टू हेड रिकॉर्ड एकतरफा

MI vs KKR Match Today : आईपीएल 2024 का 51वां मैच आज शुक्रवार को मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा। जिसमें मेहमान टीम कोलकाता प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी को मजबूत करना चाहेगी। लेकिन प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी मुंबई इंडियंस उसका खेल बिगाड़ सकती है। दोनों टीमों के बीच खेले गए अब तक मैचों के रिकॉर्ड इसी ओर इशारा करते हैं। 

By Abhimanyu 
Updated Date

MI vs KKR Match Today : आईपीएल 2024 का 51वां मैच आज शुक्रवार को मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा। जिसमें मेहमान टीम कोलकाता प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी को मजबूत करना चाहेगी। लेकिन प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी मुंबई इंडियंस उसका खेल बिगाड़ सकती है। दोनों टीमों के बीच खेले गए अब तक मैचों के रिकॉर्ड इसी ओर इशारा करते हैं।

पढ़ें :- Washington Sundar Replacement : दिल्ली के आयुष बडोनी की चमकी किस्मत, वाशिंगटन सुंदर की जगह टीम इंडिया में मिली जगह

दरअसल, आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स (RR) 10 में से 8 मैच जीतकर 16 अंकों के साथ टॉप पर है, जिसका प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है। लेकिन पिछले मैच में राजस्थान के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को मिली जीत ने टॉप-4 की अन्य तीन टीमों के बीच लड़ाई को दिलचस्प बना दिया है। इस रेस में कोलकाता नाइट राइडर्स (6 जीत, 3 हार व 12 अंक) के साथ-साथ लखनऊ सुपरजाएंट्स (6 जीत, 4 हार व 12 अंक), सनराइजर्स हैदराबाद (6 जीत, 4 हार व 12 अंक) और चेन्नई सुपर किंग्स (5 जीत, 4 हार व 10 अंक) है। ऐसे में अगले मैचों के नतीजें प्लेऑफ की दावेदारी तय करेंगे।

MI के खिलाफ KKR का खराब रिकॉर्ड

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को अगर प्लेऑफ में पहुंचना है तो उसके लिए वानखेड़े में आज खेले जाने वाले मैच में जीत बेहद जरूरी है, लेकिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ टीम के रिकॉर्ड बेहद चिंताजनक है। दरअसल, आईपीएल में दोनों टीमों का 32 बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें मुंबई इंडियंस 23 जीतों के साथ काफी आगे है। दूसरी तरफ कोलकाता नाइट राइडर्स को सिर्फ नौ मैच ही जीते हैं।

वानखेड़े में मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैचों की बात करें तो यहां पर मेजबान टीम ने नौ मैच जीते हैं, जबकि मेहमान टीम को एक बार ही जीत हासिल हुई है। इस सीजन पहली बार दोनों टीमें भिड़ने जा रही हैं। अगर इस मैच में मुंबई इंडियंस जीतती है तो कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए प्लेऑफ राह मुश्किल हो जाएगी।

पढ़ें :- यूपी में मकर संक्रांति पर इस दिन रहेगा अवकाश, स्कूल भी 15 जनवरी तक रहेंगे बंद

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...