IPL Title Rights : दुनिया सबसे चर्चित क्रिकेट प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के टाइटल राइट्स को टाटा ग्रुप (Tata Group) ने रिटेन कर लिया है। इसी के साथ टाटा ग्रुप ने 2028 तक आईपीएल के टाइटल राइट्स (IPL Title Rights) को 2028 तक हासिल कर लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा ग्रुप समझौते के तहत हर सीजन 500 करोड़ रुपये का भुगतान बीसीसीआई (BCCI) को करेगा।
IPL Title Rights : दुनिया सबसे चर्चित क्रिकेट प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के टाइटल राइट्स को टाटा ग्रुप (Tata Group) ने रिटेन कर लिया है। इसी के साथ टाटा ग्रुप ने 2028 तक आईपीएल के टाइटल राइट्स (IPL Title Rights) को 2028 तक हासिल कर लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा ग्रुप समझौते के तहत हर सीजन 500 करोड़ रुपये का भुगतान बीसीसीआई (BCCI) को करेगा।
इन्विटेशन टू टेंडर डॉक्युमेंट के नियमों के मुताबिक, टाटा ग्रुप (Tata Group) आईपीएल के टाइट्ल राइट्स रिटेन कर सकता था, अगर कोई अन्य ग्रुप की ओर से प्रस्तावित हाइएस्ट ऑफर के समान हों। टाटा ग्रुप ने राइट-टू-मैच का प्रयोग करने और उसी कीमत पर अधिकार बरकरार रखने का फैसला किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा ग्रुप ने 2500 करोड़ रुपये के वैल्यूएशन के लिए आदित्य बिड़ला ग्रुप द्वारा किए गए ऑफर की बराबरी की। इसके बाद बीसीसीआई (BCCI) ने टाटा ग्रुप को टाइटल राइट्स सौंपने का फैसला किया।
बीसीसीआई ने 2024 से 2028 तक के पांच सीजन के लिए टाइटल राइट्स का बेस प्राइज 1,750 करोड़ रुपये तय किया था। जिसमें आदित्य बिड़ला ग्रुप ने पांच साल के लिए 2,500 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी। लेकिन टाटा ग्रुप ने राइट-टू-मैच विकल्प का उपयोग करने का फैसला लिया और टाइट्ल राइट्स को रिटेन कर लिया। बीसीसीआई ने 12 दिसंबर 2023 को टेंडर जारी किया था।
बताया यह भी जा रहा है कि आईपीएल 2024 सीजन में कुल मिलाकर 74 लीग मैच खेले जाएंगे, जबकि बीसीसीआई 2025 और 2026 में लीग मैच की संख्या बढ़ाकर 84 और 2027 में 94 कर सकता है।