आमिर खान की बेटी आयरा खान और नुपुर शिखरे का आज यानी 13 जनवरी को मुंबई में ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन होस्ट किया गया है, जिसमें तमाम सितारों ने पहुंचे हैं. आयरा और नुपुर के वेडिंग रिसेप्शन में अनिल कपूर ने पहुंच कर चार चांद लगा दिए हैं. अनिल आमिर के काफी अच्छे दोस्त हैं. इस दौरान अनिल ब्लैक सूट मेें खूब जचें.
Ira-Nupur Wedding Reception: आमिर खान की बेटी इरा खान और नुपुर शिखरे का आज यानी 13 जनवरी को मुंबई में ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन होस्ट किया गया है, जिसमें तमाम सितारों ने पहुंचे हैं. इरा और नुपुर के वेडिंग रिसेप्शन में अनिल कपूर ने पहुंच कर चार चांद लगा दिए हैं. अनिल आमिर के काफी अच्छे दोस्त हैं. इस दौरान अनिल ब्लैक सूट मेें खूब जचें.
इस दौरान अनिल कपूर ने साउथ स्टार नागा चेतन्या के साथ भी पोज दिए. नागा चेतन्या भी इरा -नुपुर के वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचे. इस दौरान वे ग्रे सूट में काफी हैंडसम लग रहे थे. इरफान खान के बेटे बाबिल खान ने भी आमिर की बेटी के वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचें. बाबिल ब्लैक सूट में काफी स्टाइलिश लगे.
View this post on Instagram
पढ़ें :- Dhurandhar Movie: बॉक्स ऑफिस पर दूसरे सप्ताह भी फिल्म धुरंधर का बज रहा डंका, पुष्पा 2 और छावा का तोड़ा रिकॉर्ड
इरा -नुपुर के रिसेप्शन में जया बच्चन अपनी बेटी श्वेता बच्चन के साथ पहुंची. इस दौरान उन्होंने सोनाली बेंद्रे संग पोज दिए. सोनाली इस दौरान काफी खूबसूरत लगीं.
View this post on Instagram
सोनाली ने व्हाइट सूट पहना हुआ था. अब्बास-मस्तान भी अपने भाई हुसैन बर्माला संग पहुंचे. इस दौरान तीनों भाईयो ने जमकर पैपराजी को पोज दिए.
View this post on Instagram
क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी आमिर खान की बेटी की रिसेप्शन में पहुंचे. सचिन ने पैपराजी को खूब पोज दिए.
View this post on Instagram
फरहान अख्तर भी रिसेप्शन पार्टी वाइफ शिबानी डांडेकर के साथ पहुंचे. कपल इस दौरान ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग करता नजर आया,भाई बहन जोया और फरहान ने शिबानी संग पैपराजी को जमकर पोज दिए.
एक्टर शर्मन जोशी भी अपनी पत्नी के साथ रिसेप्शन में पहुंचे. कपल ने कैमरे के सामने पोज दिए.
View this post on Instagram
इसके अलावा नुपुर की मां और आयरा की मां ने भी रिसेप्शन में धासूं एंट्री मारी. दोनों संंधन ने एक साथ पैपराजी को पोज दिए.
View this post on Instagram
ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी भी बेटी ईशा के साथ रिसेप्शन में पहुंची. दोनों मां बेटी साड़ी पहनी काफी खूबसूरत लगी रही हैं.
View this post on Instagram