1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Iran Attack on Israel : इजरायल पर अटैक के बाद बोले ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई , कहा-जीत करीब है

Iran Attack on Israel : इजरायल पर अटैक के बाद बोले ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई , कहा-जीत करीब है

ईरान ने हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह (Hezbollah chief Hassan Nasrallah) और अन्य प्रमुख नेताओं की हत्या के प्रतिशोध में इजरायल पर मिसाइलों की बौछार (missiles fired on Israel)की।

By अनूप कुमार 
Updated Date

 Iran Attack on Israel : ईरान ने हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह (Hezbollah chief Hassan Nasrallah) और अन्य प्रमुख नेताओं की हत्या के प्रतिशोध में इजरायल पर मिसाइलों की बौछार (missiles fired on Israel)की। ईरान ने इजरायल पर 200 से ज्यादा मिसाइलें दागी। ईरानी रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स इस हमले को इंतजाम करार दे रही है। ईरान के द्वारा उठाया गया यह कदम संघर्ष प्रभावित क्षेत्र में निर्णायक मोड़ साबित हो सकती है।

पढ़ें :- Australia forest fires : ऑस्ट्रेलिया में जंगलों में लगी भयावह आग , अब तक 40 घर तबाह; एक फायर फाइटर की गई जान

इजरायल पर मिसाइल हमले के बाद ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई (Iran’s Supreme Leader Ali Khamenei) ने ‘एक्स’ प्रोफाइल पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें बहुत सारी मिसाइल रखी हुई दिखाई दे रही हैं और कुछ मिसाइल दागी जा रही हैं।

इस पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा, ‘घबराओ नहीं खुदा की मदद बहुत जल्द आने वाली है। जीत करीब है।’ इस पोस्ट के बाद खामेनेई ने एक और ट्वीट कर लिखा, ‘खुदा की मदद से, जायोनी शासन पर हमारे प्रहार और भी मजबूत हो जाएंगे।’ ईरान ने मंगलवार रात को इजरायल पर करीब 200 मिसाइलें दागी हैं। जिसके बाद इजरायल ने भी पलटवार का ऐलान किया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...