ईरान को एक बड़ा झटका लगा है। ईरान के कुद्स फोर्स के कमांडर इस्माइल कानी लापता है। खबरों के अनुसार,पिछले महीने इजरायली हवाई हमले में हिजबुल्लाह नेता सैयद हसन नसरल्लाह की हत्या के बाद कानी लेबनान गए थे।
Iran Quds Force Chief Esmail Qaani : ईरान को एक बड़ा झटका लगा है। ईरान के कुद्स फोर्स के कमांडर इस्माइल कानी लापता है। खबरों के अनुसार,पिछले महीने इजरायली हवाई हमले में हिजबुल्लाह नेता सैयद हसन नसरल्लाह की हत्या के बाद कानी लेबनान गए थे। पिछले सप्ताह बेरूत पर हुए हमलों के बाद से उनका कोई पता नहीं चला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक आंशका जताई जा रही है कि वह इजरायल के हमले में मारे गए हैं। कुछ रिपोर्ट में उनके घायल होने की बात कही गई है। हालांकि इस्माइल कानी के बारे में अब तक कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है। न ईरान की ओर से और न ही इजरायल की ओर से।
इस्माइल कानी को आखिरी बार हिजबुल्लाह के तेहरान स्थित ऑफिस में देखा गया था। फिर वह लेबनान चले गए, लेकिन जब बेरुत में इजरायल ने हमला किया तो उनके बाद से वह लापता हो गए। पिछले चार दिन से इस्माइल से संपर्क नहीं हो पाया है। इस्माइल कानी हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह की मौत के बाद रखी गई शोक सभा में भी नहीं पहुंचा था। विशेषज्ञों के मुताबिक अगर इस्माइल कानी इजरायल के हमले में मारा गया तो यह ईरान के लिए बड़ा झटका है। वहीं ईरान और इजरायल के बीच तनाव और बढ़ सकता है।
कौन हैं इस्माइल कानी
इस्माइल कानी को ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह खामनेई का राइड हैंड माना जाता है। ईरान के टॉप कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत के बाद इस्माइल कानी ने कुद्स फोर्स की कमान संभाली थी। इस्माइल कानी ईरान की मिलिट्री स्ट्रैटजी संभालते हैं। वहीं ईरान के सारे सीक्रेट मिशन को संभालने की जिम्मेदारी भी इस्माइल की ही है। हिजबुल्लाह और हमास को हथियारों की सप्लाई का काम भी वह ही देखते हैं।