1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. इजरायल हमले के बाद ईरान के सुप्रीम लीडर का आया बयान, कहा-उनके गलत अनुमानों को पूरी तरह से विफल किया जाना चाहिए

इजरायल हमले के बाद ईरान के सुप्रीम लीडर का आया बयान, कहा-उनके गलत अनुमानों को पूरी तरह से विफल किया जाना चाहिए

ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई ने का बड़ा बयान आया है। उन्होंने इजरायल हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, इजरायल के हमले को न तो बढ़ा चढ़ाकर पेश किया जाना चाहिए और न ही कम करके इसे आंका जाना चाहिए। साथ ही कहा, इजरायल के गलत अनुमानों को पूरी तरह से विफल किया जाना चाहिए।

By शिव मौर्या 
Updated Date

तेहरान। ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई ने का बड़ा बयान आया है। उन्होंने इजरायल हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, इजरायल के हमले को न तो बढ़ा चढ़ाकर पेश किया जाना चाहिए और न ही कम करके इसे आंका जाना चाहिए। साथ ही कहा, इजरायल के गलत अनुमानों को पूरी तरह से विफल किया जाना चाहिए। उन्हें ईरानी राष्ट्र और उसके युवाओं की ताकत, इच्छाशक्ति और पहल को समझाना जरूरी है।

पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा

उन्होंने कहा, ईरान के पास इजरायल की आक्रामकता का जवाब देने का अधिकार है। यह अधिकारियों पर निर्भर करता है कि वे ईरानी लोगों की शक्ति और इच्छा को इजरायली शासन तक कैसे पहुंचाएं और इस राष्ट्र और देश के हितों की सेवा करने वाली कार्रवाई कैसे करें। ईरान ने शनिवार को ईरानी सैन्य ठिकानों पर रात में इजरायल द्वारा किए गए हवाई हमले को कमतर आंकते हुए कहा कि इससे केवल सीमित क्षति हुई है।

बता दें कि, हाल में ही इजरायल ने ईरान पर हवाई हमले किए थे। इसकी पुष्टि इजरायल और ईरान दोनों तरफ से की गयी थी। इजरायल ने ये हमला ईरान के सैन्य ठिकानों पर निशाना बनाकर किया था। हालांकि, इस हमले में ईरान को कितना नुकसान हुआ इसकी जानकारी सामने नहीं आई थी। ईरान ने हमलों के बाद बयान जारी कर बताया कि उनके हवाई सुरक्षा सिस्टम ने इजरायल के हमले को नाकाम कर दिया। यही वजह है कि ईरान के सर्वोच्च नेता ने इजरायल हमलों को लेकर कहा कि इन्हें बहुत बढ़ा-चढ़ाकर नहीं पेश करना चाहिए और न ही इन्हें बहुत हल्के में लेना चाहिए।

 

पढ़ें :- Indigo Crisis : राहुल गांधी की बातों पर सरकार ने गौर किया होता तो हवाई यात्रा करने वालों को इतनी तकलीफें न उठानी पड़ती
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...