विदेश मंत्री एस जयशंकर एससीओ सम्मेलन के लिए पाकिस्तान का दौरा करेंगे। शंघाई सहयोग संगठन (SCO) समिट में हिस्सा लेने आज विदेश मंत्री एस जयशंकर आज इस्लामाबाद पहुंचेंगे।
Jaishankar Pakistan Visit : विदेश मंत्री एस जयशंकर एससीओ सम्मेलन के लिए पाकिस्तान का दौरा करेंगे। शंघाई सहयोग संगठन (SCO) समिट में हिस्सा लेने आज विदेश मंत्री एस जयशंकर आज इस्लामाबाद पहुंचेंगे। खबरों के अनुसार, भारत-पाक के बीच खटास भरे रिश्तों के बीच 9 साल बाद ऐसा मौका आया है जब भारत के विदेश मंत्री पाकिस्तान जा रहे हैं। जयशंकर का ये दौरा कई मायनों में काफी खास माना जा रहा है। सोमवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने द्विपक्षीय संबंधों और आपसी हितों पर चर्चा करने के लिए चीनी प्रधानमंत्री ली कियांग से मुलाकात की। इस दौरान कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए और उन्होंने बीजिंग द्वारा वित्तपोषित ग्वादर हवाई अड्डे का वर्चुअल उद्घाटन किया।
15-16 अक्टूबर को SCO समिट इस बार पाकिस्तान में हो रही है। समिट में हिस्सा लेने के लिए अगस्त में पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न्योता दिया था। हालांकि भारत की ओर से PM की जगह विदेश मंत्री इस समिट में शामिल होने जा रहे हैं। जयशंकर वहां 24 घंटे से भी कम समय बिताएंगे।
भारत के अलावा चीन-रूस समेत 8 देशों के प्रतिनिधि भी समिट का हिस्सा बनेंगे। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ डिनर का आयोजन करेंगे और इसके साथ ही SCO समिट की शुरुआत होगी। आखिरी बार विदेश मंत्री के तौर पर सुषमा स्वराज ने इस्लामाबाद में ‘हर्ट ऑफ एशिया कॉन्फ्रेंस’ में हिस्सा लिया था।