HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Japan Helicopter Ambulance Crash : जापान में दुर्घटनाग्रस्त हुआ मेडिकल हेलीकॉप्टर , हादसे में तीन लोगों की मौत

Japan Helicopter Ambulance Crash : जापान में दुर्घटनाग्रस्त हुआ मेडिकल हेलीकॉप्टर , हादसे में तीन लोगों की मौत

जापान के तट रक्षक ने पुष्टि की कि रविवार को दक्षिण-पश्चिमी जापान के समुद्र में एक मेडिकल ट्रांसपोर्ट हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन लोगों की मौत हो गई।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Japan Helicopter Ambulance Crash : जापान के तट रक्षक ने पुष्टि की कि रविवार को दक्षिण-पश्चिमी जापान के समुद्र में एक मेडिकल ट्रांसपोर्ट हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन लोगों की मौत हो गई। तट रक्षक ने कहा कि घटना के दिन ही 86 वर्षीय महिला मरीज की मौत की पुष्टि हो गई थी, जो विमान में सवार छह लोगों में से एक थी। उसके साथ मौजूद 68 वर्षीय पुरुष परिवार के सदस्य और 34 वर्षीय पुरुष डॉक्टर की भी सोमवार को मौत हो गई। जापान में इस सेवा को ” डॉक्टर हेलीकॉप्टर ” के रूप में जाना जाता है।

पढ़ें :- Video-भारत की दुश्मनों को घर में ही नेस्तानाबूद करने की सफल तैयारी, INS सूरत युद्धपोत से मिसाइल का किया परीक्षण

स्थानीय अधिकारियों ने हेलीकॉप्टर को डूबने से बचाने के लिए कदम उठाए और दुर्घटना के सटीक कारण का पता लगाने के लिए काम करते हुए इसकी निगरानी की।

हेलीकॉप्टर रविवार को दोपहर करीब 1:30 बजे नागासाकी प्रान्त के त्सुशिमा द्वीप पर हवाई अड्डे से रवाना हुआ। मेडिकल हेलीकॉप्टर को दोपहर करीब 2:15 बजे क्यूशू के दक्षिण-पश्चिमी द्वीप के सबसे बड़े शहर फुकुओका के एक अस्पताल में पहुंचना था। माना जाता है कि दोपहर 1:43 बजे जब इसका ट्रैकर चलना बंद हो गया, तो इसमें कुछ गड़बड़ हो गई। शाम करीब 5:05 बजे, तट रक्षक गश्ती पोत ने लापता हेलीकॉप्टर को उल्टा तैरता हुआ पाया और तीन लोगों को जीवित और होश में बचाया। अन्य तीन यात्रियों को भी निकाल लिया गया, लेकिन बाद में उनकी मौत की पुष्टि हुई।

 

 

पढ़ें :- Pahalgam Terror Attack : ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन ने जारी​ किया फतवा, भारत में अब किसी आतंकी को नहीं नसीब होगी कब्र की जमीन और न...

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...