जॉर्डन में रविवार तड़के इजरायली दूतावास (Israeli Embassy) के पास एक बंदूकधारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई और तीन पुलिस अधिकारी घायल हो गए।
Jordan : जॉर्डन में रविवार तड़के इजरायली दूतावास (Israeli Embassy) के पास एक बंदूकधारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई और तीन पुलिस अधिकारी घायल हो गए। खबरों के मुताबिक हमलावर ने अम्मान के रबियाह क्षेत्र (Rabiah area of Amman) में पुलिस गश्ती दल पर गोलीबारी की थी। वह पुलिस की जवाबी गोलीबारी में मारा गया। मामले की जांच जारी है। जॉर्डन पुलिस(Jordan Police) ने दूतावास के पास के इलाके की घेराबंदी कर दी थी। दो प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गोलियों की आवाज सुनते ही पुलिस और एंबुलेंस उस इलाके में पहुंच गईं, जहां दूतावास स्थित है।
खबरों के मुताबिक यह इलाका इजरायल के खिलाफ अक्सर होने वाले प्रदर्शनों का केंद्र रहा है। यहां गाजा में इजरायली सैन्य कार्रवाई(Israeli military action) के विरोध में बड़ी रैलियां देखी गई हैं। 7 अक्टूबर 2023 में इजरायल में हमास के बड़े हमले के जवाब में यहूदी राष्ट्र (Jewish Nation) ने फिलिस्तीनी ग्रुप (Palestinian group) के कब्जे वाली गाजा पट्टी में सैन्य अभियान (Military operation in the Gaza Strip) शुरू किया था। हमास के हमले में करीब 1200 लोग मारे गए थे जबकि 250 से अधिक लोगों को बंधक बनाया गया था। इजरायली हमलों ने गाजा में बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है और हजारों फिलिस्तीनियों की मौत हुई है।