HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. जोस बटलर ने खत्म की विराट कोहली की बादशाहत, IPL में RR ने दूसरी बार किया सबसे बड़ा रन चेज़

जोस बटलर ने खत्म की विराट कोहली की बादशाहत, IPL में RR ने दूसरी बार किया सबसे बड़ा रन चेज़

Jos Buttler Run Chase : कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच मंगलवार को खेले गए आईपीएल के 31वें मैच ने इस बात को एक बार फिर साबित किया कि क्रिकेट को अनिश्चिताओं का खेल क्यों कहा जाता है। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने 121 रन के स्कोर पर 6 विकेट गंवाने के बाद आईपीएल इतिहास में दूसरी बार सबसे बड़ा सफल रन चेज़ किया। इस राजस्थान की इस जीत में सबसे बड़ा योगदान विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर का रहा है, जिन्होंने आखिरी तक एक छोर संभाले रखा और टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Jos Buttler Run Chase : कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच मंगलवार को खेले गए आईपीएल के 31वें मैच ने इस बात को एक बार फिर साबित किया कि क्रिकेट को अनिश्चिताओं का खेल क्यों कहा जाता है। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने 121 रन के स्कोर पर 6 विकेट गंवाने के बाद आईपीएल इतिहास में दूसरी बार सबसे बड़ा सफल रन चेज़ किया। इस राजस्थान की इस जीत में सबसे बड़ा योगदान विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर का रहा है, जिन्होंने आखिरी तक एक छोर संभाले रखा और टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया।

पढ़ें :- Virat Kohli मेलबर्न में महिला पत्रकार की इस हरकत पर हुए आगबबूला; बेटी वाम‍िका और बेटे अकाय से जुड़ा मामला

दरअसल, कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मैच में मेजबान टीम कोलकाता नाइटराइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाए थे, इस दौरान कोलकाता की ओर से सुनील नरेन ने 56 गेंदों पर 109 रनों की पारी खेली। जिसके जवाब में दूसरी पारी 224 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने एक वक्त 121 रन के स्कोर पर अपने 6 विकेट गंवा दिये थे। लेकिन सलामी बल्लेबाज जोस बटलर अंत तक डांटे रहे और उन्होंने 60 गेंदों में 107 रनों की नाबाद विस्फोटक पारी खेलकर अपनी टीम को 2 विकेट से जीत दिलाई।

दूसरी बार आईपीएल का सबसे बड़ा रन चेज़

इससे पहले राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच 27 सितंबर 2020 के बीच शारजाह में आईपीएल का मैच खेला गया था। जिसमें पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 223 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने रनचेज करते हुए 226 रन बना डाले। यह आईपीएल का अब तक सबसे बड़ा रन चेज़ था। लेकिन 4 साल बाद 16 अप्रैल को एक बार फिर राजस्थान ने अपने ही रिकॉर्ड की बराबरी की, जब कोलकाता नाइटराइडर्स के ख‍िलाफ ईडन गार्डन्स में 224 रनों का टारगेट चेज किया और 2 विकेट से जीत दर्ज की है।

आईपीएल में जोस बटलर सबसे बड़े चेज मास्टर

पढ़ें :- मैं थोड़ा भावुक हो गया...आर अश्विन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा के बाद विराट कोहली ने कहीं ये बातें...

आईपीएल में रन चेज के दौरान सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में जोस बटलर ने विराट कोहली की बादशाहत खत्म कर दी है। टूर्नामेंट के इतिहास में लक्ष्य का पीछा करते हुए बटलर का यह तीसरा शतक है, जबकि विराट ने इस मामले में दो शतक लगाए हैं। यहां बटलर ने कोहली की बादशाहत खत्म कर दी है। हालांकि, आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक के मामले में बटलर एक कदम पीछे हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा 8 शतक हैं, जबकि बटलर 7 आईपीएल शतक के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...