तमिल फिल्म इंडस्ट्री के आइकॉन कमल हासन (Kamal Haasan ) काफी समय से अपनी अपकमिंग फिल्म 'ठग लाइफ' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. कुछ दिनों पहले मेकर्स ने कमल फिल्म का ट्रेलर जारी किया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. लेकिन फिल्म में एक्टर को अपने से 28 साल छोटी एक्ट्रेस संग रोमांस करने पर ट्रोल भी किया गया.
Kamal Haasan Controversial Statement: तमिल फिल्म इंडस्ट्री के आइकॉन कमल हासन (Kamal Haasan) काफी समय से अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ठग लाइफ’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. कुछ दिनों पहले मेकर्स ने कमल फिल्म का ट्रेलर जारी किया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. लेकिन फिल्म में एक्टर को अपने से 28 साल छोटी एक्ट्रेस संग रोमांस करने पर ट्रोल भी किया गया.
इस बीच अब फिल्म के ऑडियो लॉन्च पर कमल हासन (Kamal Haasan) ने कुछ ऐसा कह दिया है, जिससे कर्नाटक में उनके खिलाफ विरोध शुरू हो गया है और प्रदर्शनकारियों ने उन्हें चेतावनी तक दे डाली है. ‘ठग लाइफ’ के ऑडियो लॉन्च इवेंट में कमल हासन ने तमिल में कहा-‘मेरी जान और मेरा संबंध तमिल से है.’ इसके बाद कमल हासन ने कन्नड़ एक्टर शिवराजकुमार के इवेंट में होने का जिक्र करते हुए कहा- ‘शिवराजकुमार मेरी फैमिली का हिस्सा हैं, जो दूसरे राज्य में रहते हैं.
इसलिए जब मैंने कहा कि मेरी जान और मेरी फैमिली तमिल है, तो उसमें आप भी शामिल हैं क्योंकि आपकी भाषा तमिल से जन्मी है.’ एक्टर के इस बयान के बाद र्नाटक में उनके खिलाफ भारी विरोध शुरू हो गया है. खासकर प्रोकन्नड़ संगठनों, विशेष रूप से कन्नड़ रक्षण वेदिका ने उनके स्टेटमेंट पर नाराजगी जाहिर की है.
View this post on Instagram
पढ़ें :- Amrita Arora Weight Gain: अमृता अरोड़ा का बढ़ा वजन, लोगों ने किया इस एक्ट्रेस से कंपेयर,
इतना ही नहीं, बेंगलुरु में प्रदर्शनकारियों ने कमल हासन की फिल्म ‘ठग लाइफ’ के पोस्टर भी फाड़ दिए. वहीं, प्रदर्शनकारियों ने एक्टर को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर भविष्य में उन्होंने ऐसा किया तो उनके खिलाफ कड़ा आंदोलन किया जाएगा. वहीं कन्नड़ रक्षण वेदिका के प्रमुख प्रवीण शेट्टी ने एक्टर कहा, ‘हम उन्हें चेतावनी देते हैं कि अगर उन्हें कर्नाटक में कारोबार करना है तो इस तरह के अपमानजनक बयान देना बंद करें.’