1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. Kia India Engine Theft : किआ के प्लांट से 20 करोड़ के इंजन की चोरी, दो पूर्व कर्मचारी गिरफ्तार

Kia India Engine Theft : किआ के प्लांट से 20 करोड़ के इंजन की चोरी, दो पूर्व कर्मचारी गिरफ्तार

मशहूर कार निर्माता कंपनी किआ इंडिया के आंध्र प्रदेश स्थित प्लांट से इंजन चोरी का मामला सामने आया है। प्लांट से 1,008 इंजन चोरी (Engine theft) होने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Kia India Engine Theft : मशहूर कार निर्माता कंपनी किआ इंडिया के आंध्र प्रदेश स्थित प्लांट से इंजन चोरी का मामला सामने आया है। प्लांट से 1,008 इंजन चोरी (Engine theft) होने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। करीब 20 करोड़ रुपए की इस चोरी में कंपनी के दो पूर्व कर्मचारी (two former employees), कुछ स्क्रैप डीलर और अन्य लोगों की मिलीभगत पाई गई है।

पढ़ें :- बेटी की ममता में पिता ने अपनी जान को लगाया दांव पर, 60 फीट गहरे गहरे बोरवेल में कूदा पिता

खबरों के मुताबिक, पुलिस जांच में पचा चला कि यह संगठित चोरी (organized theft) पिछले तीन वर्षों से चल रही थी। इंजन चोरी की यह वारदात फर्जी चालान और गेट पास (Fake challan and gate pass) के जरिए अंजाम दी गई। चोरी गए इंजन देशभर में, खासकर दिल्ली जैसे शहरों में बेचे गए।

ऐसे हुआ खुलासा?
किआ इंडिया ने जनवरी 2024 में इंजन चोरी का संदेह होने पर इन्वेंट्री मैनेजमेंट प्रोसेस (Inventory Management Process) की समीक्षा की। मार्च में इंटरनल ऑडिट (Internal Audit) के दौरान 940 इंजन गायब मिले और जब CCTV फुटेज की जांच की गई तो अनधिकृत ट्रकों की आवाजाही (Movement of unauthorized trucks) का पता चला। इसके बाद मामला पुलिस को सौंपा गया।

पुलिस की जांच
पुलिस द्वारा अप्रैल में दर्ज रिपोर्ट में बताया गया कि कंपनी के इंजन डिस्पैच सेक्शन के पूर्व सेक्शन हेड और एक टीम लीडर ने स्क्रैप डीलरों के साथ मिलकर यह गोरखधंधा चलाया। उन्होंने कम से कम चार अन्य लोगों की मदद से ट्रकों की व्यवस्था कर चोरी किए गए इंजन अलग-अलग स्थानों पर बेच डाले। कई फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर वाले ट्रक भी इस काम में इस्तेमाल किए गए।

अब तक 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने 9 मोबाइल फोन जब्त किए हैं, जिनमें व्हाट्सएप चैट्स, ट्रक फोटो और ट्रांसपोर्ट इनवॉयस जैसे कई डिजिटल सबूत मिले हैं।

पढ़ें :- Shatavari Ki Jad : गुणों से भरपूर है शतावरी की जड़े , शरीर को अंदर से बनाता है मजबूत

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...