HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Kim Jong Un : किम जोंग उन ने South Korea और अमेरिका को दी परमाणु हमले की धमकी, कहा- उनका देश पूरी ताकत के साथ जवाब देगा

Kim Jong Un : किम जोंग उन ने South Korea और अमेरिका को दी परमाणु हमले की धमकी, कहा- उनका देश पूरी ताकत के साथ जवाब देगा

 उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने एक बार फिर परमाणु हथियारों के उपयोग करने की चेतावनी दी है। किम जोंग ने चेतावन दी है कि वह दक्षिण कोरिया और अमेरिका के साथ संभावित संघर्ष में परमाणु हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Kim Jong Un : उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने एक बार फिर परमाणु हथियारों के उपयोग करने की चेतावनी दी है। किम जोंग ने चेतावन दी है कि वह दक्षिण कोरिया और अमेरिका के साथ संभावित संघर्ष में परमाणु हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है।  खबरों के अनुसार, नेता किम ने दोनों देशों पर उत्तर कोरिया को युद्ध के लिए उकसाने और कोरियाई प्रायद्वीप में दुश्मनी को बढ़ावा देने के गंभीर आरोप लगाया है।किम पहले भी कई बार इस तरह की धमकी दे चुके हैं।

पढ़ें :- GPS Jamming Attack : किम जोंग ने दक्षिण कोरिया पर किया जीपीएस जैमिंग अटैक; हवा में ही टकरा सकती थी दर्जनों फ्लाइट्स

खबरों के अनुसार , उत्तर कोरिया की आधिकारिक ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ (केसीएनए) के अनुसार, किम जोंग उन ने अपने नाम पर बने विश्वविद्यालय ‘‘किम जोंग उन यूनिवर्सिटी ऑफ नेशनल डिफेंस’’ में सोमवार को अपने संबोधन में कहा कि अगर उत्तर कोरिया के खिलाफ सशस्त्र बलों का उपयोग करने का प्रयास किया जाता है तो उत्तर कोरिया ‘‘बिना किसी हिचकिचाहट के अपने शत्रुओं के खिलाफ अपनी सारी आक्रामक क्षमताओं का उपयोग करेगा।’’ किम ने कहा कि उनका देश पूरी ताकत के साथ जवाब देगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...