1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. Kitchen Tips: इस ट्रिक से बनाएं चावल, खिले खिले और एक एक दाना दिखेगा अलग, फॉलों करें ये टिप्स

Kitchen Tips: इस ट्रिक से बनाएं चावल, खिले खिले और एक एक दाना दिखेगा अलग, फॉलों करें ये टिप्स

अब आप उबलते हुए पानी में दो चम्मच कोई तेल जो भी आप खाना पकाने के लिए इस्तेमाल करती हो डाल दें। इस तेल को चावल में अच्छी तरह से चला लें। ऐसा करने से चावल आपस में चिपकेगा नहीं और खिले खिले बनेंगे।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

चावल खिले खिले और एक एक दाने अलग अलग बने तो देखने में भी अच्छे लगते है और खाने में भी। पर कई महिलाओं की शिकायत होती है कि चावल कभी कभी बहुत अधिक गीला बन जाता है तो कभी एकदम कच्चा कच्चा।

पढ़ें :- Kitchen Hacks: यूज करते करते किचन में रखे डिब्बों का ढक्कन हो गया है लूज तो अपनाएं ये ट्रिक

तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आपके चावल भी खिले खिले और एक एक दाने अलग नजर आएंगे। जब भी चावल बनाएं तो सबसे पहले अच्छी तरह से साफ कर लें। जब चावलों को अच्छी तरह से धुलेंगी चो चावल देखने में साफ साफ बनेगा और आपस में चिपकेगा नहीं।

अगर आप दो लोगों के लिए चावल बनाने जा रही हैं तो एक कप चावल के हिसाब से भगोने में चावल से चार गुना पानी डालें। जब पानी में उबाल आ जाएं तो आप चावल को भगोने में डालें। चावल पकाते समय गैस का फ्लेम हाई रखे।

the right way to cook rice

याद रहे चावल को बीच बीच में चलाते जरुर रहे। अब आप उबलते हुए पानी में दो चम्मच कोई तेल जो भी आप खाना पकाने के लिए इस्तेमाल करती हो डाल दें। इस तेल को चावल में अच्छी तरह से चला लें। ऐसा करने से चावल आपस में चिपकेगा नहीं और खिले खिले बनेंगे।

पढ़ें :- Kitchen Tips: इस ट्रिक से बनाएं चावल, खिले खिले और एक एक दाना दिखेगा अलग, फॉलों करें ये टिप्स

अब आप चावल के पानी में आधा नींबू निचोड़ दें। ऐसा करने से चावल सफेद सफेद बनते हैं। अब उबलते हुए चावल के पानी में आधा चम्मच नमक डालें। नमक डालने से चावल खिले खिले बनते है और इसका फीकापन दूर होता है। अब आप चावल में एक या दो लौंग डाल दें इससे चावल में फ्लेवर आता है। अब चावल का पानी निकालने के बाद इन्हें ढक कर न रखें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...