1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. KKR vs LSG Head to Head : लखनऊ-कोलकाता का अब तक 3 बार हुआ आमना-सामना; इस टीम ने जीते सभी मैच

KKR vs LSG Head to Head : लखनऊ-कोलकाता का अब तक 3 बार हुआ आमना-सामना; इस टीम ने जीते सभी मैच

KKR vs LSG Head to Head : आईपीएल 2024 का 28वां मैच आज रविवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम (Eden Gardens, Kolkata) में खेला जाएगा। इस मैच में घरेलू टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सामने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) होगी। दोनों ही टीमों का इस सीजन प्रदर्शन अच्छा रहा है, ऐसे कांटे की टक्कर की उम्मीद जतायी जा रही है। हालांकि, पिछले मैचों के आंकड़े दोनों में से सिर्फ एक टीम के पक्ष में रहे हैं। 

By Abhimanyu 
Updated Date

KKR vs LSG Head to Head : आईपीएल 2024 का 28वां मैच आज रविवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम (Eden Gardens, Kolkata) में खेला जाएगा। इस मैच में घरेलू टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सामने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) होगी। दोनों ही टीमों का इस सीजन प्रदर्शन अच्छा रहा है, ऐसे कांटे की टक्कर की उम्मीद जतायी जा रही है। हालांकि, पिछले मैचों के आंकड़े दोनों में से सिर्फ एक टीम के पक्ष में रहे हैं।

पढ़ें :- क्या तीसरे वनडे में भी दिखेगा ड्यू फैक्टर? जानें- विशाखापत्तनम की पिच और कंडीशन्स की डिटेल

दरअसल, आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम के बीच कुल 3 मैच खेले गए हैं, जिसमें से सभी मैच लखनऊ ने जीते हैं। टीम ने अपने तीनों मैच पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते हैं। साल 2023 में दोनों टीमों के बीच आखिरी बार कोलकाता में भिड़ी थीं, उस मैच में लखनऊ में मेजबान टीम को सिर्फ 1 रन से मात दी थी। ऐसे में कोलकाता की टीम रविवार को खेले जाने वाले मैच में लखनऊ के खिलाफ अपने रिकॉर्ड को बेहतर करना चाहेगी।

इस सीजन की बात करें तो कोलकाता ने 4 मैच खेले हैं जिसमें से 3 मैचों में उसे जीत मिली हैं। टीम को अपने आखिरी मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 7 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी थी। दूसरी तरफ, लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस सीजन 5 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को 3 मैचों में जीत मिली है और दो में हार का सामना करना पड़ा है। लखनऊ को अपने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 6 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा था। वहीं, आज खेले जाने वाले मैच में कोलकाता और लखनऊ की टीम जीत के ट्रैक पर वापस लौटना चाहेंगी।

बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स मैच, रविवार 14 अप्रैल 2024 को दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच का लाइव टेलीकास्ट, स्पोर्ट्स नेटवर्क पर विभिन्न भाषाओं में देख सकेंगे। इसके अलावा फ्री लाइव स्ट्रीमिंग, मोबाईल या लैपटॉप यूजर्स के लिए जियो सिनेमा एप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

पढ़ें :- FIFA World Cup 2026 : लियोनल मेसी, बोले- शायद वह अगला विश्व कप नहीं खेल पाएंगे! बयान ने फैंस के बीच मचा दी हलचल
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...