1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. LSG vs DC Pitch Report : इकाना स्टेडियम में किसका होगा दबदबा? आज के मैच से पहले पिच रिपोर्ट में जानें- सब कुछ

LSG vs DC Pitch Report : इकाना स्टेडियम में किसका होगा दबदबा? आज के मैच से पहले पिच रिपोर्ट में जानें- सब कुछ

LSG vs DC Pitch Report : आज करीब एक महीने बाद लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के सामने दिल्ली कैपिटल्स की होगी। जिसने विजाग में खेले गए रोमांचक मुकाबले में लखनऊ को एक विकेट से मात दी थी। अब मेजबान टीम के पास दिल्ली से हिसाब बराबर करने और पॉइंट्स टेबल के टॉप-4 में जगह बनाने का मौका है। वहीं, दिल्ली की टीम पिछले तीन मैचों में लड़खड़ाती हुई नजर आयी है। जिन्हें वापसी करने के लिए एक जीत की तलाश होगी।

By Abhimanyu 
Updated Date

LSG vs DC Pitch Report : आज करीब एक महीने बाद लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के सामने दिल्ली कैपिटल्स की होगी। जिसने विजाग में खेले गए रोमांचक मुकाबले में लखनऊ को एक विकेट से मात दी थी। अब मेजबान टीम के पास दिल्ली से हिसाब बराबर करने और पॉइंट्स टेबल के टॉप-4 में जगह बनाने का मौका है। वहीं, दिल्ली की टीम पिछले तीन मैचों में लड़खड़ाती हुई नजर आयी है। जिन्हें वापसी करने के लिए एक जीत की तलाश होगी।

पढ़ें :- अब पलाश मुछाल, बोले-गॉसिप के आधार पर जज करने से पहले रुकना सीखें, मेरी टीम झूठा कंटेंट फैलाने वालों के ख़िलाफ़ लेगी सख़्त लीगल एक्शन

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, आईपीएल 2025 का 40वां मैच मंगलवार को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां इस सीजन खेले गए चार में से तीन मैचों लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की गयी है। मेजबान टीम ने घर पर एक बार लक्ष्य का पीछा करते हुए और एक बार स्कोर डिफेंड करते हुए जीत हासिल की है। जबकि दो मैचों में स्कोर डिफेंड करते हुए हार का सामना करना पड़ा है। जिसमें आखिरी बार चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 5 विकेट से मिली हार शामिल रही। ऐसे में स्पष्ट है कि मेजबान टीम के लिए इकाना की पिच का मूड समझना चुनौतीपूर्ण रहा है।

लखनऊ और दिल्ली के बीच खेले जाने वाले मैच की पिच रिपोर्ट पर नजर डालें तो मंगलवार को इकाना स्टेडियम में लाल मिट्टी की पिच होगी। लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस सीजन की शुरुआत में पंजाब किंग्स (PBKS) के साथ इसी तरह की सतह पर खेला था और आठ विकेट से हार गयी थी। उस खेल के बाद, लखनऊ के मेंटर ज़हीर खान इतने निराश हो गए कि उन्होंने कहा “ऐसा लग रहा था, जैसे कि यह पंजाब का क्यूरेटर था।”

लखनऊ में इस सीजन में केवल एक बार 200 से अधिक का स्कोर बनाया गया है, जिसमें एलएसजी ने सफलतापूर्वक इसका बचाव किया था। लेकिन अन्य तीन गेम लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने जीते हैं, जिसमें 181 का लक्ष्य इस सीजन में इस स्थान पर सबसे अधिक सफलतापूर्वक पीछा किया गया है। यदि टीमें यहां पहले बल्लेबाजी करती हैं तो उनका लक्ष्य 190 से अधिक का स्कोर बनाना होगा, जबकि लक्ष्य का पीछा करना बेहतर विकल्प होगा।

पढ़ें :- भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल की कप्तानी को लेकर पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने कही बड़ी बात
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...