1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. LSG vs RR : राजस्थान के खिलाफ लखनऊ के खूंखार गेंदबाज की होगी वापसी; जानें कैसी होगी प्लेइंग इलेवन

LSG vs RR : राजस्थान के खिलाफ लखनऊ के खूंखार गेंदबाज की होगी वापसी; जानें कैसी होगी प्लेइंग इलेवन

LSG vs RR Probable XI : आईपीएल 2024 का 44वां मैच आज शनिवार को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जाइंट्स के सामने संजू सैमसन की टीम राजस्थान रॉयल्स होगी। इस सीजन में दूसरी बार दोनों टीमों की भिड़ंत होने वाली है, जिसमें लखनऊ की टीम राजस्थान से पिछली हार का हिसाब बराबर करना चाहेगी। 

By Abhimanyu 
Updated Date

LSG vs RR Probable XI : आईपीएल 2024 का 44वां मैच आज शनिवार को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जाइंट्स के सामने संजू सैमसन की टीम राजस्थान रॉयल्स होगी। इस सीजन में दूसरी बार दोनों टीमों की भिड़ंत होने वाली है, जिसमें लखनऊ की टीम राजस्थान से पिछली हार का हिसाब बराबर करना चाहेगी।

पढ़ें :- Goa Nightclub Fire: नाइटक्लब के मालिक के खिलाफ दर्ज हुई FIR, जांच में पाई गईं कई कमियां

लखनऊ सुपर जाइंट्स बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच, इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार को शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। इस मैच के हाई-स्कोरिंग होने की उम्मीद काफी कम है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को खेल आयोजन स्थल पर चार काली मिट्टी की पिचों में से एक पर खेला जाएगा। यह वह सतह है जहां लखनऊ सुपर जाइंट्स को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। उस मैच में घरेलू टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाया था। वहीं, दूसरी पारी में दिल्ली ने 4 विकेट खोकर 18.1 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया था।

लखनऊ सुपर जाइंट्स में बदलाव संभव 

मैच की पूर्वसंध्या पर मयंक यादव ने पूरे जोश के साथ गेंदबाजी की। एलएसजी ने उनकी उपलब्धता के संबंध में कोई खुलासा नहीं किया हैं। अगर मयंक की वापसी होती है तो मोहसिन खान या यश ठाकुर में से किसी एक बाहर जाना पड़ेगा। इसके अलावा देवदत्त पडिक्कल की जगह चौथे विदेशी खिलाड़ी के रूप में काइल मेयर्स के लिए जगह बन सकती है।

संभावित प्लेइंग इलेवन : क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल/काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, दीपक हुडा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मैट हेनरी/मोहसिन खान, यश ठाकुर [इम्पैक्ट प्लेयर: मयंक यादव]

पढ़ें :- Indigo Crisis : ए चौकीदार…बोला के जिम्मेदार? नेहा सिंह राठौर ने साधा निशाना, बोलीं- सरकार पर भरोसा रखिए वो आपको सही जगह पहुंचा कर ही दम लेगी…

राजस्थान रॉयल्स में बदलाव संभव

इस सीजन राजस्थान रॉयल्स सबसे सफल टीम रही है और लखनऊ के खिलाफ मैच में उनके प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना बेहद कम है। माना जा सकता है कि कप्तान संजू सैमसन पिछले मैच की विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं करेंगे।

संभावित प्लेइंग इलेवन : यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल [इम्पैक्ट प्लेयर: जोस बटलर]

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...