HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. अरबपति बजाज ऑटो के निदेशक मधुर बजाज का 63 साल की उम्र में निधन, अपने पीछे छोड़ गए इतनी दौलत

अरबपति बजाज ऑटो के निदेशक मधुर बजाज का 63 साल की उम्र में निधन, अपने पीछे छोड़ गए इतनी दौलत

बजाज ऑटो (Bajaj Auto) के गैर-कार्यकारी निदेशक मधुर बजाज (Non-Executive Director Madhur Bajaj) का शुक्रवार की सुबह निधन हो गया। उन्हें कुछ दिन पहले साउथ मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल (Breach Candy Hospital in South Mumbai) में स्ट्रोक पड़ने के बाद भर्ती कराया गया था।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। बजाज ऑटो (Bajaj Auto) के गैर-कार्यकारी निदेशक मधुर बजाज (Non-Executive Director Madhur Bajaj) का शुक्रवार की सुबह निधन हो गया। उन्हें कुछ दिन पहले साउथ मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल (Breach Candy Hospital in South Mumbai) में स्ट्रोक पड़ने के बाद भर्ती कराया गया था। 63 वर्ष की उम्र में उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल (Breach Candy Hospital) में अखिरी सांस ली। मधुर देश के सबसे अमीर शख्स में से एक थे। वह अपने पीछे 35 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति छोड़ गए हैं।

पढ़ें :- Airbus and Amazon agreement : एयरबस और अमेजन के बीच सैटेलाइट कनेक्टिविटी के लिए समझौता, माना जा रहा है बड़ा प्रयास

,

मधुर बजाज (Madhur Bajaj) बजाज फिनसर्व लिमिटेड (Bajaj Finserv Limited), बजाज इलैक्ट्रिकल्स लिमिटेड (Bajaj Electricals Limited) और बजाज ग्रुप (Bajaj Group) के साथ अन्य कंपनियों के डायरेक्टर भी थे। उन्होंने 24 जनवरी 2024 को स्वास्थ्य कारणों से अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। मधुर देश के सबसे अमीर शख्स में से एक थे। वह अपने पीछे 35 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति छोड़ गए हैं। मधुर की कुल संपत्ति लगभग 4.1 बिलियन डॉलर आंकी गई है। वह बजाज परिवार के उन सदस्यों में से एक थे, जिनके पास बजाज समूह की हिस्सेदारी थी।

अरबपतियों में से एक मधुर बजाज

मधुर बजाज (Madhur Bajaj) सहित बजाज परिवार को 2024 में फोर्स इंडिया की 100 सबसे अमीर लोगों की सूची में 10 वें स्थान पर रखा गया था। इनकी कुल संपत्ति 23.4 बिलियन डॉलर थी। बजाज ग्रुप (Bajaj Group)  देश की अग्रणी ऑटो कंपनी में से एक है, जिसका टू-व्हीलर्स के क्षेत्र में काफी महत्वपूर्ण योगदान है। अगर फरवरी 2021 की अरबपतियों की सूची की बात की जाए तो मधुर बजाज (Madhur Bajaj) 421 वें स्थान पर थे। इनके पास में 31 मार्च 2025 तक के कई कंपनियों के शेयर भी हैं। इन शेयरों की कीमत 2,914.4 करोड़ रुपये से अधिक है। साथ ही इनके परिवार की संपत्ति भी करोड़ों रुपये में है।

पढ़ें :- Oppo Find X8s specifications : ओप्पो फाइंड एक्स8एस के स्पेसिफिकेशन लीक, अप्रैल में इस दिन होगा लॉन्च

मधुर बजाज का परिचय

मधुर बजाज (Madhur Bajaj) का जन्म 19 अगस्त 1952 को हुआ था और वे दून स्कूल, देहरादून के एलुमनाई भी रहे हैं। इन्होंने साल 1973 में मुंबई के Sydenham College से अपनी बी.कॉम की डिग्री पूरी की थी। इसके बाद इन्होंने स्विट्जरलैंड के Lausanne में इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट डेवलपमेंट से एमबीए की डिग्री भी ली है।

बजाज का शेयर

इस समय शेयर बाजार (Stock Market) में तेजी चल रही है और बजाज ऑटो (Bajaj Auto) के शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है। जहां, सेंसेक्स आज 15,00 अंकों की तेजी के साथ 75,385.32 रुपये का कारोबार कर रहा है। वहीं, दूसरी ओर बजाज ऑटो (Bajaj Auto) के स्टॉक में 2.20 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है।

पढ़ें :- Pakistan : पाकिस्तान में IMF ने फिर भेजा भ्रष्टाचार निरोधक दल, लगा अरबों का जुर्माना
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...