महाकुंभ में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है। अब तक 9.24 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपनी पूरी कैबिनेट के साथ संगम में डुबकी लगाई। इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक समेत अन्य मंत्री भी मौजूद रहे।
MahaKumbh 2025: महाकुंभ में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है। अब तक 9.24 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपनी पूरी कैबिनेट के साथ संगम में डुबकी लगाई। इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक समेत अन्य मंत्री भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, तत्राभिषेकं यः कुर्यात् संगमे शंसितव्रतः। तुल्यं फलमवाप्नोति राजसूयाश्वमेधयोः॥ एकता, समता और समरसता के महासमागम, भारतीयता और मानवता के महोत्सव, महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में आज अपने मंत्रिमंडल के मा. सदस्यों के साथ पवित्र त्रिवेणी संगम में पावन स्नान का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मां गंगा, मां यमुना और मां सरस्वती सभी का कल्याण करें।
तत्राभिषेकं यः कुर्यात् संगमे शंसितव्रतः।
तुल्यं फलमवाप्नोति राजसूयाश्वमेधयोः॥एकता, समता और समरसता के महासमागम, भारतीयता और मानवता के महोत्सव, महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में आज अपने मंत्रिमंडल के मा. सदस्यों के साथ पवित्र त्रिवेणी संगम में पावन स्नान का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
माँ… pic.twitter.com/W9er56u5FD
पढ़ें :- Video-'योगी विधानसभा में खुद मान रहे हैं,गांव के स्कूल संसाधन विहीन हैं' कांग्रेस,बोली- ये है BJP की डबल इंजन सरकार का रिपोर्ट कार्ड
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 22, 2025
वहीं, इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, यहां आज कैबिनेट की बैठक हुई है जिसमें महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। आज पवित्र संगम में स्नान करके मैं गंगा और यमुना को प्रणाम करता हूं। अखिलेश यादव जी को मानसिक और दृष्टि दोष हो गया है। उसका अच्छे से इलाज कराएं। कुंभ के समय ऐसे बयान देना, यहां राजनीति करना बहुत गंदी बात है। मैं प्रार्थना करूंगा कि भगवान उन्हें सद्बुद्धि दें।