अमेरिका के फ्लोरिडा में मिल्टन तूफान को लेकर चेतावनी जारी कर दी गई थी। मिल्टन बुधवार को फ्लोरिडा के घनी आबादी वाले इलाकों से टकरा गया।
Major Hurricane Milton : अमेरिका के फ्लोरिडा में मिल्टन तूफान को लेकर चेतावनी जारी कर दी गई थी। मिल्टन बुधवार को फ्लोरिडा के घनी आबादी वाले इलाकों से टकरा गया। इसे फ्लोरिडा में तबाही मची हुई है। मिल्टन तूफान ने हाहाकार मचाया हुआ है। तूफान के रफतार के कारण कई शहरों में दहशत फैल गई है। तूफान मिल्टन ने फ्लोरिडी में श्रेणी 3 के रूप में दस्तक दी। लेकिन बाद में श्रेणी में एक आकर कमजोर हो गया।
10 लाख से भी ज्यादा लोग घर छोड़कर सुरक्षित ठिकाने पर पहुंच गए। इसके बाद 9 अक्टूबर (बुधवार) को रात 8.30 बजे यह फ्लोरिडा में श्रेणी 3 के तूफान के तौर पर दस्तक दी। इससे मिल्टन के साथ जानलेवा तूफानी लहरें चलने लगीं। भयंकर तेज हवाएं चलने लगी। इसके साथ ही मूसलाधार बारिश हुई। राज्य के अधिकांश हिस्सों में हवा की गति 40 से 80 मील (64 से 128 किलोमीटर) प्रति घंटे थी। मिल्टन में अधिकतम निरंतर हवा की गति 120 मील प्रति घंटा (205 किलोमीटर प्रति घंटा) है, जबकि वेनिस, फ्लोरिडा में 78 मील प्रति घंटा (126 किलोमीटर प्रति घंटा) की हवा के झोंके दर्ज किए गए हैं। जिससे कई इलाकों में बाढ़ आ गई। तूफान को लेकर कई शहरों में चेतावनी जारी की गई थी।