HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Almond cream: सेंसिटिव स्किन के लिए घर में ऐसे बनाएं बादाम क्रीम, डेली लगाने से मिलेगी बेदाग ग्लोईंग स्किन

Almond cream: सेंसिटिव स्किन के लिए घर में ऐसे बनाएं बादाम क्रीम, डेली लगाने से मिलेगी बेदाग ग्लोईंग स्किन

सेंसिटिव स्किन वालों को सर्दियों के मौसम में कई स्किन प्राब्लम्स का सामना करना पड़ता है। ठंड शुरु होते ही स्किन ड्राई और फटने लगती है। ऐसे स्किन को सॉफ्ट और नमी बनाएं रखने के लिए बार बार मॉइस्चराइज या लोशन लगाना पड़ता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

सेंसिटिव स्किन वालों को सर्दियों के मौसम में कई स्किन प्राब्लम्स का सामना करना पड़ता है। ठंड शुरु होते ही स्किन ड्राई और फटने लगती है। ऐसे स्किन को सॉफ्ट और नमी बनाएं रखने के लिए बार बार मॉइस्चराइज या लोशन लगाना पड़ता है। बाजार में कई तरह के मॉइस्चराइजर और लोशन आसानी से मिल जाते है। इनमें मौजूद केमिकल स्किन पर साइड इफेक्ट भी कर सकते हैं।

पढ़ें :- Skin care: ड्राई और सेंसेटिव स्किन को भूलकर भी इस समय नहीं करना चाहिए फेसवॉश

अगर आप इन सर्दियों में अपनी स्किन को सॉफ्ट और एक्टिव रखना चाहते हैं, तो आप घर पर ही बादाम और एलोवेरा से नेचुरल क्रीम आसानी से बना सकते हैं। एलोवेरा स्किन के लिए सबसे अच्छा मॉइस्चराइजिंग एजेंट माना जाता है।

वहीं बादाम में भरपूर मात्रा में विटामिन होते हैं जो त्वचा को पोषण देकर उसकी चमक बनाए रखने में मदद करते हैं। अगर आप भी घर में बादाम क्रीम बनाना चाहती है तो इसे बनाने के लिए चार से पांच बादाम को रातभर भिगने के लिए रख दें।

सुबह उन्हें छीलकर पीस लें। अब इसमें एलोवेरा जेल को ग्राइंडर में डालकर उसमें विटामिन ई कैप्सूल को मिला दें। अब इस मिक्सर में हल्दी और बादाम का पेस्ट डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। आपकी होममेड क्रीम तैयार है। इसे एयर-टाइट कंटेनर में भरकर फ्रिज में रख दें और इसको अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करें। आप नोटिस करेंगे कि आपकी स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग होती जाएगी।

बादाम और एलोवेरा क्रीम के इस्तेमाल से चेहरे पर एक्ने-मुंहासे और दाग-धब्बे दूर कर चमक बरकरार रखी जा सकती है। एलोवेरा जेल में मौजूद एलोइन स्किन की रंगत निखारने में मदद करता है। एलोवेरा जेल और बादाम चेहरे को बेदाग बनाने में हेल्प करता है। साथ ही बादाम और एलोवेरा जेल से तैयार क्रीम डेड स्किन सेल्स से छुटकारा दिलाने में भी मदद करती हैं।

पढ़ें :- How to exfoliate in summer: गर्मियों में स्किन को एक्सफोलिएट करने का ये है सही तरीका, जरा सी लापरवाही कर स्किन को कर सकती है डैमेज और सेंसिटिव

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...