1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. Mayank Yadav चोट के चलते IPL 2025 बाहर; एक साल में तीन बार हुई इंजरी, NCA और BCCI सवालों के घेरे में

Mayank Yadav चोट के चलते IPL 2025 बाहर; एक साल में तीन बार हुई इंजरी, NCA और BCCI सवालों के घेरे में

Mayank Yadav injured again: भारत के पेसर मयंक यादव को एक बार फिर चोट लगी है। जिसके चलते वह लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए आईपीएल 2025 के बाकी बचे मैच नहीं खेल पाएंगे। आईपीएल की ओर से जारी बयान में कहा गया है- "मयंक यादव को पीठ में चोट लग गई है और वह शेष सत्र से बाहर हो गए हैं।" लेकिन, एक साल में तीन बार युवा तेज गेंदबाज के चोटिल होने से एनसीए और बीसीसीआई पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

By Abhimanyu 
Updated Date

Mayank Yadav injured again: भारत के पेसर मयंक यादव को एक बार फिर चोट लगी है। जिसके चलते वह लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए आईपीएल 2025 के बाकी बचे मैच नहीं खेल पाएंगे। आईपीएल की ओर से जारी बयान में कहा गया है- “मयंक यादव को पीठ में चोट लग गई है और वह शेष सत्र से बाहर हो गए हैं।” लेकिन, एक साल में तीन बार युवा तेज गेंदबाज के चोटिल होने से एनसीए और बीसीसीआई पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

पढ़ें :- संजू सैमसन बनें टी20 लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी! फ्रेंचाइजी ने खर्च कर दिया आधा से ज्यादा बजट

दरअसल, तेज गेंदबाज मयंक यादव का पहला ब्रेकडाउन पिछले साल अप्रैल में हुआ था और वह चोट के चलते छह महीने तक बाहर रहे। इसके बाद उन्हें बांग्लादेश सीरीज के लिए भारत की टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया। लेकिन, सीरीज खत्म होने तक मयंक की पीठ की चोट फिर उभर आई और वह एनसीए और फिर नवनिर्मित सीओई में रिहैबिलिटेशन के कारण पूरे घरेलू सत्र से चूक गए।

हालांकि, एनसीए में छह महीने के ‘रिहैबिलिटेशन’ के बाद वापसी करने वाले मयंक ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए दो मैच में आठ ओवरों में 100 रन दिए और सिर्फ 2 विकेट लिए। इस दौरान सबसे बड़ी चर्चा का विषय उनकी गति रही। आईपीएल 2025 में  उनकी गति में कम से कम 15 किमी प्रति घंटे की गिरावट आई थी और गेंदबाजी एक्शन में बदलाव हुआ है। अब एक बार फिर वह चोटिल हो गए हैं।

बता दें कि मयंक यादव ने 30 मार्च 2024 और चार मई 2025 के बीच नौ टी20 मैच खेले हैं, जो ठीक 13 महीने और चार दिन है। इन नौ मैचों में उन्होंने पिछले साल लखनऊ के लिए चार टी20 मैच खेले थे, जब उन्होंने लगातार 150 किमी प्रति घंटे की गेंद डालकर धमाल मचाया था। हालांकि, मयंक के बार-बार चोटिल होने के बाद उनके एनसीए में रिहैबिलिटेशन को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं। फिलहाल, न्यूजीलैंड के विलियम ओ राउरके आईपीएल 2025 के बचे हुए मैचों में लखनऊ सुपर जायंट्स में मयंक की जगह लेंगे।

पढ़ें :- Hockey Asia Cup : पाकिस्तान हॉकी टीम को एशिया कप में हिस्सा लेने से नहीं रोकेगा भारत, राजगीर में होगा आयोजन
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...