Mumbai Indians Captaincy Controversy : भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने भी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से छीनकर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को सौंपे जाने के फैसले को सही ठहराया है। गावस्कर का मानना है कि इस फैसले से पांच बार की आईपीएल विजेता फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस को फायदा होगा। इससे पहले टीम के हेड कोच मार्क बाउचर (Mark Boucher) ने भी टीम मैनेजमेंट के फैसले को एक क्रिकेटिंग फैसला करार दिया था।
Mumbai Indians Captaincy Controversy : भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने भी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से छीनकर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को सौंपे जाने के फैसले को सही ठहराया है। गावस्कर का मानना है कि इस फैसले से पांच बार की आईपीएल विजेता फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस को फायदा होगा। इससे पहले टीम के हेड कोच मार्क बाउचर (Mark Boucher) ने भी टीम मैनेजमेंट के फैसले को एक क्रिकेटिंग फैसला करार दिया था।
पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘मुंबई इंडियंस ने हमेशा फ्रेंचाइजी के भविष्य के बारे में सोचा है। रोहित शर्मा 36 साल के हैं और उन पर भारतीय कप्तान होने का भी काफी दबाव है। मुंबई इंडियंस ने बोझ कम करने की कोशिश की है और हार्दिक पंड्या को यह जिम्मेदारी दी है, जिन्होंने गुजरात टाइटन्स को लगातार फाइनल में पहुंचाया है।’ पूर्व दिग्गज ने आगे कहा, ‘रोहित के ऊपर से कप्तानी का दबाव हटने से उनको और फ्रेंचाइजी को फायदा होगा।’
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान गावस्कर ने कहा, ‘हार्दिक पांड्या को कप्तानी देने से मुंबई इंडियंस को फायदा ही होगा। उन्होंने रोहित को अब टॉप आर्डर में फ्री होकर बल्लेबाजी करने की आजादी दी है। हार्दिक नंबर तीन या पांच पर आकर टीम के स्कोर को 200 प्लस तक पहुंचा सकते हैं।’
गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में मिनी ऑक्शन के दौरान मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को नया कप्तान बना दिया था। नीलामी से पहले हार्दिक को मुंबई ने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) से ट्रेड किया था। वहीं, रोहित को कप्तानी से हटाने के बाद मुंबई इंडियंस को फैंस की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।
मुंबई इंडियंस के हेड कोच मार्क बाउचर (Mark Boucher) ने हाल ही में इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने एक पॉडकास्ट में टीम मैनेजमेंट के फैसले को पूरी तरह से क्रिकेटिंग फैसला करार बताया था। कोच बाउचर ने कहा, “मेरे हिसाब से यह पूरी तरह से एक क्रिकेटिंग फैसला था।’
बाउचर ने कहा, ‘हमने हार्दिक को बतौर खिलाड़ी टीम में वापस लाने के लिए विंडो पीरियड देखा। मेरे मुताबिक, मुंबई इंडियंस में यह ट्रांजिशन फेज है। ज्यादातर भारतीय लोग ये नहीं समझ पाते हैं। लोग काफी भावुक हो जाते हैं, लेकिन भावनाओं को इन सबसे दूर रखना पड़ता है। यह सिर्फ क्रिकेटिंग फैसला है और मुझे लगता है कि इससे रोहित शर्मा का बेस्ट निकल कर आएगा। उन्हें क्रीज पर जाकर रन बनाने का आनंद लेने दीजिए।’