HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Mobile Network Jammer : दिल्ली के बाजार में खुलेआम बिक रहा था मोबाइल नेटवर्क जैमर; पुलिस-प्रशासन में मचा हड़कंप

Mobile Network Jammer : दिल्ली के बाजार में खुलेआम बिक रहा था मोबाइल नेटवर्क जैमर; पुलिस-प्रशासन में मचा हड़कंप

Mobile Network Jammer : मोबाइल नेटवर्क जैमर का इस्तेमाल केवल सरकारी विभाग और डिफेंस फोर्स जैसी ऑथोराइज्ड एंटिटीज करती रही हैं और इनको ही इसके इस्तेमाल की अनुमति है। लेकिन, दिल्ली के एक बाजार में चाइनीज मोबाइल नेटवर्क जैमर बेचे जाने की खबर सामने आयी है। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने इस अवैध डिवाइस बेचने वाले दुकानदार को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Mobile Network Jammer : मोबाइल नेटवर्क जैमर (Mobile Network Jammer) का इस्तेमाल केवल सरकारी विभाग और डिफेंस फोर्स जैसी ऑथोराइज्ड एंटिटीज करती रही हैं और इनको ही इसके इस्तेमाल की अनुमति है। लेकिन, दिल्ली के एक बाजार में चाइनीज मोबाइल नेटवर्क जैमर बेचे जाने की खबर सामने आयी है। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने इस अवैध डिवाइस बेचने वाले दुकानदार को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पढ़ें :- दिल्ली के 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी; थ्रेट ई-मेल भेजने वाले ने 30,000 डॉलर की रखी मांग

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के पालिका बाजार (Delhi Palika Bazaar) से पुलिस ने दो चाइनीज मोबाइल नेटवर्क जैमर (Chinese Mobile Network Jammer) बरामद किए हैं। इन दोनों डिवाइस की जांच की जा रही है। साथ ही पुलिस ने इसे लेकर दूरसंचार विभाग (DoT) को भी जानकारी दी है। पुलिस ने बताया कि मोबाइल नेटवर्क जैमर को वेरिफाई करने के बाद इसे बेच रहे दुकानदार रवि माथुर को अरेस्ट कर लिया गया है। दिल्ली के अन्य बाजार में ऐसे अवैध डिवाइस की बिक्री पर नजर रखने के लिए कहा गया है।

बता दें कि मोबाइल नेटवर्क जैमर का इस्तेमाल आम लोगों के लिए प्रतिबंधित है और कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। क्योंकि, यह प्रतिबंधित डिवाइस सुरक्षा के लिए खतरा हो सकते हैं। इन डिवाइस के जरिए अपराधी 50 से 100 मीटर के रेडियस में मोबाइल नेटवर्क को जाम करके किसी वारदात को आसानी से अंजाम दे सकते हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...