HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अगले पांच वर्षों तक जारी रखने पर मोदी कैबिनेट की मुहर, MSP पर यह हुआ फैसला

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अगले पांच वर्षों तक जारी रखने पर मोदी कैबिनेट की मुहर, MSP पर यह हुआ फैसला

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission) को अगले पांच वर्षों के लिए जारी रखने की मंजूरी दे दी है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कैबिनेट ने विपणन सीजन 2025-26 (Marketing Season 2025-26) के लिए कच्चे जूट के एमएसपी (MSP) को 5,650 रुपये प्रति क्विंटल मंजूर किया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission) को अगले पांच वर्षों के लिए जारी रखने की मंजूरी दे दी है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कैबिनेट ने विपणन सीजन 2025-26 (Marketing Season 2025-26) के लिए कच्चे जूट के एमएसपी (MSP) को 5,650 रुपये प्रति क्विंटल मंजूर किया है।

पढ़ें :- किसान आंदोलन का सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने किया समर्थन, कही ये बात

मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए निर्णयों के बारे में संवाददाताओं को जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal)  ने कहा कि मिशन ने पिछले 10 वर्षों में ऐतिहासिक लक्ष्य हासिल किए हैं। गोयल ने बताया कि 2021 और 2022 के बीच लगभग 12 लाख स्वास्थ्य कार्यकर्ता राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) में शामिल हुए और भारत ने इस मिशन के तहत कोविड-19 महामारी से लड़ाई लड़ी।

 कच्चे जूट का एमएसपी 6% बढ़ाकर 5,650 रुपये प्रति क्विंटल किया

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को विपणन सत्र 2025-26 के लिए कच्चे जूट के लिए 5,650 रुपये प्रति क्विंटल के न्यूनतम समर्थन मूल्य को मंजूरी दे दी, जो पिछले एमएसपी (MSP) से छह प्रतिशत या 315 रुपये अधिक है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद यह जानकारी  वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Commerce and Industry Minister Piyush Goyal) ने दी।

मंत्री ने कहा कि नया एमएसपी (MSP)  अखिल भारतीय भारित औसत उत्पादन लागत पर 66.8 प्रतिशत का लाभ सुनिश्चित करता है और इससे उत्पादकों को लाभ होगा। सरकार ने कच्चे जूट का एमएसपी 2014-15 के 2,400 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 2025-26 विपणन सत्र के लिए 5,650 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है, जो 2.35 गुना वृद्धि है।

पढ़ें :- मोदी सरकार ने गेहूं और चना समेत 6 फसलों पर बढ़ाई MSP, किसान होंगे मालामाल

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...