HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी में मानसून फिर से सक्रिय, 20 जिलों भारी बारिश का अलर्ट जारी, आगरा में टूटा 85 साल का रिकार्ड

यूपी में मानसून फिर से सक्रिय, 20 जिलों भारी बारिश का अलर्ट जारी, आगरा में टूटा 85 साल का रिकार्ड

बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) के आसपास सक्रिय निम्न दबाव के क्षेत्रफल के कारण यूपी में मानसून फिर से सक्रिय (Monsoon Active Again in UP) हुआ है। इसके प्रभाव से यूपी में आने वाले दो दिनों तक कुछ स्थानों पर हल्की जो कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) के आसपास सक्रिय निम्न दबाव के क्षेत्रफल के कारण यूपी में मानसून फिर से सक्रिय (Monsoon Active Again in UP) हुआ है। इसके प्रभाव से यूपी में आने वाले दो दिनों तक कुछ स्थानों पर हल्की जो कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग (Meteorological Department) ने गुरुवार को प्रदेश के 48 जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें से 20 जिले ऐसे हैं जहां भारी बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान विभाग (Meteorological Department) के अनुसार गुरुवार को यूपी की  राजधानी लखनऊ (Lucknow) में बादलों की आवाजाही रहेगी कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है।

पढ़ें :- UP Non-Stop Rain Alert: यूपी के इन 18 जिलों में लगातार 36 घंटे होगी बारिश; मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विज्ञान विभाग (Meteorological Department) ने यूपी के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा, बुलंदशहर, अमरोहा, बिजनौर, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, सिद्धार्थ नगर, अयोध्या, बस्ती, संत कबीर नगर, महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, अमेठी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, जौनपुर, संत रविदास नगर मिर्जापुर वाराणसी, आजमगढ़, चंदौली, गाजीपुर, मऊ, बलिया, सोनभद्र तथा आसपास के इलाकों में बारिश की संभावना है।

 आगरा में टूटा बारिश  का 85 साल पुराना रिकार्ड ,24 घंटे में रिकॉर्ड 124 मिमी बारिश

आगरा में बुधवार को हुई बारिश ने 85 साल पुराना रिकार्ड तोड़ दिया। 24 घंटे में रिकॉर्ड 124 मिमी बारिश हुई। बारिश से शहर में जगह-जगह जलभराव के साथ ही मंटोला नाला उफान मार गया जिसमें एक युवक बह गया। उसका अभी तक पता नहीं चला है। मौसम विभाग (Meteorological Department)  का पूर्वानुमान है कि आगरा में गुरुवार को भी तेज बारिश होगी। इसका अलर्ट जारी किया गया है। सुबह से आसमान में काले काले बादल छाए हुए हैं। आज भी आगरा में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

पढ़ें :- Cyclone Yagi : यूपी के 56 जिलों में तूफानी बारिश का अलर्ट, 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

यूपी 4 सितंबर तक जानें कितनी हुई बारिश

यूपी में अनुमान बारिश 619 के सापेक्ष 531 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो की सामान्य से 14 फीसदी कम है। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 654 के सापेक्ष 555 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो की सामान्य से 15 फीसदी कम है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 570 के सापेक्ष 496 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो की सामान्य से 13 फीसदी कम है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...