1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. मुंबई इंडियंस ने की बेईमानी! बीच मैदान पंजाब किंग्स के कप्तान का फूटा गुस्सा

मुंबई इंडियंस ने की बेईमानी! बीच मैदान पंजाब किंग्स के कप्तान का फूटा गुस्सा

PBKS vs MI Match : आईपीएल के पांच खिताब जीत चुकी फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) पर अक्सर नियमों के उल्लंघन आरोप लगता रहा है। फिर चाहे दूसरे टीमों के खिलाड़ियों को अपने टीम में शामिल करने की बात हो या कोई दूसरा मामला। अभी हाल ही में टीम पर कथित तौर टॉस को लेकर विवादों में घिरी थी। वहीं, पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ गुरुवार को खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस पर डीआरएस (DRS) लेने में नियमों के उल्लंघन का आरोप लगा है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

PBKS vs MI Match : आईपीएल के पांच खिताब जीत चुकी फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) पर अक्सर नियमों के उल्लंघन आरोप लगता रहा है। फिर चाहे दूसरे टीमों के खिलाड़ियों को अपने टीम में शामिल करने की बात हो या कोई दूसरा मामला। अभी हाल ही में टीम पर कथित तौर टॉस को लेकर विवादों में घिरी थी। वहीं, पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ गुरुवार को खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस पर डीआरएस (DRS) लेने में नियमों के उल्लंघन का आरोप लगा है।

पढ़ें :- हर्षित राणा को ऑलराउंडर बनाना चाह रहे कोच गंभीर, तेज गेंदबाज ने खुद किया खुलासा

दरअसल, मैच के दौरान अगर कोई टीम फील्ड अंपायर के फैसले से संतुष्ट नहीं है तो वह डीआरएस (DRS) का इस्तेमाल करके फैसले को चुनौती दे सकती है। आईपीएल में टीमें वाइड गेंद के फैसले के खिलाफ भी डीआरएस (DRS) का इस्तेमाल कर सकती हैं। लेकिन टीम के खिलाड़ियों को मैदान में रहकर ही फैसला लेना होता है। पवेलियन में मौजूद अन्य खिलाड़ी या सपोर्ट स्टाफ इसमें हस्तक्षेप नहीं कर सकते है। लेकिन पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के डगआउट (Dugout) से रिव्यू की मांग की गई।

चंडीगढ़ में खेले गए इस मैच में मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी के दौरान अर्शदीप सिंह ने 15वें ओवर की चौथी गेंद सूर्यकुमार यादव को वाइड यॉर्कर डाली। जिसे अंपायर ने इसे लीगल गेंद करार दिया, लेकिन कुछ सेकंड बाद जब मुंबई के डगआउट में बैठे सपोर्ट स्टाफ टीवी पर इस गेंद को देखा तो उन्होंने सूर्या से रिव्यू लेने का इशारा किया। जिसके बाद सूर्या ने रिव्यू ले लिया। वहीं, मुंबई के डगआउट के हस्तक्षेप से पंजाब के कप्तान सैम कुर्रन (Sam Curran) काफी नाराज दिखे।

सैम कुर्रन ने अंपायर से इस बारे में बात की, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। थर्ड अंपायर ने सूर्या के रिव्यू पर गेंद को चैक किया और इसे वाइड गेंद करार दिया। इसके बाद सैम कुर्रन काफी गुस्सा दिखाई दिए। बता दें कि इस मैच में पंजाब किंग्स को मात्र 9 रन से हार का मुंह देखना पड़ा।

पढ़ें :- IND vs NZ: जीत के बाद टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, एक और स्टार खिलाड़ी पूरी सीरीज के लिए बाहर
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...