छोटे और बड़े पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता ने अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस कर दी है। मसाबा ने पति सत्यदीप मिश्रा संग फोटो शेयर कर फैंस को गुड न्यूज दी। इस दौरान मसाबा का बेबी बंप फ्लॉन्ट हो रहा था। मसाबा और सत्यदीप ने पिछले साल शादी की थी और अब जल्द ही वे बच्चे का वेलकम करेंगे।
मुंबई : छोटे और बड़े पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) की बेटी मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) ने अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस कर दी है। मसाबा ने पति सत्यदीप मिश्रा संग फोटो शेयर कर फैंस को गुड न्यूज दी। इस दौरान मसाबा (Masaba Gupta) का बेबी बंप फ्लॉन्ट (baby bump flaunt) हो रहा था। मसाबा और सत्यदीप ने पिछले साल शादी की थी और अब जल्द ही वे बच्चे का वेलकम करेंगे।
आपको बता दें, मसाबा (34) ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर प्रेग्नेंट फीमेल वाली इमोजी शेयर की। पोस्ट की लास्ट फोटो में मसाबा (Masaba Gupta) और सत्यदीप नजर आ रहे हैं। मसाबा रिलैक्सिंग मूड में पति के कंधों पर सिर रखे बैठी दिख रही हैं।
मसाबा ने कैप्शन में लिखा, “सभी समाचारों में-दो छोटे पैर हमारी ओर आ रहे हैं! कृपया प्यार, आशीर्वाद और केले के चिप्स (केवल नमक वाला) भेजें।” उन्होंने हैशटैग में लिखा, #babyonboard #mom&dad. मसाबा और सत्यदीप दोनों की ये दूसरी शादी है। मसाबा ने साल 2015 में प्रोड्यूसर मधु मंटेना के साथ शादी की थी। रिश्ता लंबा नहीं चला और साल 2018 में उनका तलाक हो गया। सत्यदीप की पहली शादी एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी से हुई थी।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Masaba Baby Shower Ceremony: सोनम कपूर ने बेस्ट फ्रेंड मसाबा गुप्ता के लिए होस्ट किया बेबी शावर, देखें इनसाइड video
साल 2013 में उनके रास्ते अलग हो गए। अदिति ने हाल ही में एक्टर सिद्धार्थ के साथ शादी की है। मसाबा और सत्यदीप पिछले साल 27 जनवरी को विवाह बंधन में बंध गए थे। मसाबा, नीना गुप्ता और वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर रहे विवियन रिचर्ड्स की बेटी हैं। हालांकि दोनों ने शादी नहीं की थी, लेकिन रिलेशनशिप के दौरान ही नीना प्रेग्नेंट हो गई थीं। नीना ने मसाबा को अकेले ही पाला है।