HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. New Bajaj Pulsar NS400 Expected Price: इंडियन मार्केट में जल्द लॉन्च होगी बजाज पल्सर एनएस 400

New Bajaj Pulsar NS400 Expected Price: इंडियन मार्केट में जल्द लॉन्च होगी बजाज पल्सर एनएस 400

बजाज की सबसे दमदार पल्सर एनएस 400 भारत में लॉन्च होने को तैयार है और ये नई मोटरसाइकिल (New Motorcycle) 3 मई 2024 को लॉन्च की जाएगी। नई बजाज पल्सर एनएस 400 के साथ मौजूदा डॉमिनार वाला 373 सीसी इंजन मिलेगा, ना किसी 399 सीसी का नई जनरेशन इंजन जो ट्रायम्फ और केटीएम में मिलता है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

New Bajaj Pulsar NS400 Expected Price: बजाज की सबसे दमदार पल्सर एनएस 400 भारत में लॉन्च होने को तैयार है और ये नई मोटरसाइकिल (New Motorcycle) 3 मई 2024 को लॉन्च की जाएगी। नई बजाज पल्सर एनएस 400 के साथ मौजूदा डॉमिनार वाला 373 सीसी इंजन मिलेगा, ना किसी 399 सीसी का नई जनरेशन इंजन जो ट्रायम्फ और केटीएम में मिलता है।

पढ़ें :- Tata Tiago 2025 : नई टाटा टियागो पांच लाख रुपये में लॉन्च, 10.25 इंच का टचस्क्रीन, एलईडी हेडलाइट्स

आपको बता दें,इसकी सबसे बड़ी वजह नई बाइक की कीमत को बजट में रखता है। इसका सीधा मतलब है कि एनएस 400 की जगह बजाज के बाइक लाइनअप में डॉमिनार 400 के नीचे की होगी और कीमत भी इससे कुछ कम होने की संभावना है।

इतने तक होगी कीमत

नई बजाज पल्सर एनएस 400 की कीमत डॉमिनार से कुछ कम होगी जो करीब 2.30 लाख रुपये है। यानी एनएस 400 की कीमत करीब 2 लाख रुपये से शुरु होने का अनुमान है। इसके पिछले हिस्से में चौड़ा टायर दिया गया है जो नई डिजाइन के साथ आया है। कंपनी ने हाल में पल्सर एनएस 125, एनएस160 और एनएस 200 बाइक्स भारतीय मार्केट में लॉन्च की हैं, इसके अलावा अब 2024 अपडेट्स के साथ नई पल्सर एन 250 भी मार्केट में आ गई है। बजाज पल्सर एनएस 400 बिल्कुल नए स्टाइल और डिजाइन में पेश की जाएगी और ये 400 सीसी सेगमेंट की बाइक्स से मुकाबला करने वाली है।

दमदार इंजन

नई पल्सर एनएस 400 के साथ बजाज ऑटो बड़े साइज के व्हील्स और इसके साथ चौड़े चायर्स देने वाली है। पावर की बात करें तो बाइक को डॉमिनार से लिया गया रीट्यून वर्जन 373.3 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन मिल सकता है। ये इंजन 39.5 बीएचपी ताकत और 35 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है और इसके साथ कंपनी ने 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया है। हमारा अनुमान है कि नई बजाज पल्सर एनएस 400 की कीमत डॉमिनार 400 से कम होगी और जो करीब 2.30 लाख रुपये एक्सशोरूम कीमत पर मिलती है। नई बाइक की कीमत 2 लाख रुपये के आस-पास शुरु होने का अनुमान है। इस कीमत के साथ ये 400 सीसी सेगमेंट की सबसे सस्ती बाइक बन सकती है।

ऐसा है लुक 

बजाज ऑटो बिल्कुल नई पल्सर एनएस 400 के साथ फीचर्स और डिजाइन लैंग्वेज बहुत कुछ मौजूदा एनएस लाइनअप वाले ही दे सकती है। हालांकि इसके दमदार इंजन और बिल्कुल नए मॉडल होने के लिहाज से बाइक को दूसरी डिजाइन का फ्यूल टैंक, नई स्टाइल का हेडलैंप और इसे स्पोटीं लुक देने के लिए नए रंगों में पेश कर सकती है। इसके साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिल सकता है जो संभवतः एनएस 200 से प्रीमियम होगा। बाइक के अगले हिस्से में यूएसडी फोर्स और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन मिलने की उम्मीद है, वहीं डुअल चैनल एबीएस से लैस दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक्स भी मिल सकते हैं।

पढ़ें :- साल 2025 में Ducati भारत में लॉन्च करेगी 14 मोटरसाइकिलें, देखें लिस्ट में कौन है शामिल?

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...