POCO C75 Launch: शाओमी की सबब्रांड पोको ने अपने नए स्मार्टफोन POCO C75 को वैश्विक स्तर पर लॉन्च कर दिया है। पोको का एक लो-बजट स्मार्टफोन Redmi 14C का ही रीब्रांडेड वर्जन है, जो अगस्त में लॉन्च हुआ था। नए पोको स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा और 5160mAh बैटरी के साथ आता है। आइये, POCO C75 के स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस डिटेल्स के बारे में जान लेते हैं-
POCO C75 Launch : शाओमी की सबब्रांड पोको ने अपने नए स्मार्टफोन POCO C75 को वैश्विक स्तर पर लॉन्च कर दिया है। पोको का एक लो-बजट स्मार्टफोन Redmi 14C का ही रीब्रांडेड वर्जन है, जो अगस्त में लॉन्च हुआ था। नए पोको स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा और 5160mAh बैटरी के साथ आता है। आइये, POCO C75 के स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस डिटेल्स के बारे में जान लेते हैं-
POCO C75 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करने तो नए पोको फोन में 6.88-इंच एचडी प्लस (720×1640 पिक्सेल) एलसीडी डिस्प्ले दी गयी है, जिसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 600 निट्स पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। यह फोन मीडियाटेक के हीलियो G81 अल्ट्रा चिपसेट से लैस है, जिसे 8GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है। फोन में 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है। कैमरे की बात करें तो इसमें f/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा है और f/2.0 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
POCO C75 डुअल-सिम (नैनो+नैनो) सपोर्ट के साथ आता है, जो एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड हाइपरओएस पर चलता है, यह शाओमी का कस्टम इंटरफेस जो MIUI 14 का सक्सेसर है। फोन में पावर के लिए 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5160mAh की बैटरी है। हालांकि, बॉक्स में चार्जर नहीं मिलेगा। कनेक्टिविटी फीचर्स में 4G LTE, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, एनएफसी, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।
POCO C75 के प्राइस डिटेल्स की बात करें तो फोन को कंपनी ने दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिसमें फोन के 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत $109 (लगभग 9,170 रुपये) और 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत $129 (लगभग 10,900 रुपये) तय की गयी है। हालांकि, ये ‘अर्ली बर्ड’ कीमतें हैं, यानी बाद में कीमतों में बदलाव किया जा सकता है। इस फोन को ब्लैक, गोल्ड और ग्रीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है।