1. हिन्दी समाचार
  2. गैलरी
  3. Nia Sharma ने इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले बदला अपना नाम, वजह ने उड़ाए होश

Nia Sharma ने इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले बदला अपना नाम, वजह ने उड़ाए होश

टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. वो अपने लुक की वजह से छाई रहती हैं. निया को कई बार एशिया की सेक्सी वुमेन का ताज भी मिल चुका है. वो अपने फिगर का बहुत ध्यान रखती हैं. निया (Nia Sharma) ने अपने टीवी करियर की शुरुआत एक हजारों में मेरी बहना है से की थी.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Nia Sharma Real Name: टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. वो अपने लुक की वजह से छाई रहती हैं. निया को कई बार एशिया की सेक्सी वुमेन का ताज भी मिल चुका है. वो अपने फिगर का बहुत ध्यान रखती हैं. निया (Nia Sharma) ने अपने टीवी करियर की शुरुआत एक हजारों में मेरी बहना है से की थी. अपने पहले ही शो से निया हर जगह छा गई थीं. उन्हें खूब फेम मिला.

पढ़ें :- Neha Sharma Hot Pic: नेहा शर्मा ने मालदीव वेकेशन की हॉट तस्वीरें की शेयर, इंटरनेट पर मचा बवाल

इसके बाद भी निया कई टीवी शोज में नजर आईं और वो भी हिट रहे. बहुत कम लोगों को निया पर्सनल लाइफ के बारे में पता है. निया उनका असली नाम नहीं है. निया ने एक इंटरव्यू में अपने नाम बदलने के पीछे की वजह बताई थी. उन्होंने इंडस्ट्री में आने से पहले ही अपना नाम बदल लिया था. आपको निया का असली नाम बताते हैं.


जब इंटरव्यू में पूछा गया कि आपने अपना नाम बदला है ना तो इस पर निया ने कहा- मेरा असली नाम, सारे डॉक्यूमेंट और गूगल प्रोफाइल पर नेहा शर्मा (Neha Sharma) है. लेकिन इंडस्ट्री में आने से पहले जब मैं कॉलेज में थी तो 8 नेहा शर्मा थीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90)

पढ़ें :- Video- निया शर्मा ने वजाइना टाइटनिंग टैबलेट का किया प्रमोशन, महिलाओं ने जमकर लगाई लताड़

बैक टू बैक रोल नंबर होते थे और हमेशा साथ में होती थीं. निया ने आगे कहा जब मैंने इंडस्ट्री ज्वाइन की तो मुझे एहसास हुआ ये नाम सही नहीं होने वाला है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90)


पूरी दुनिया नेहा है तो मैंने इसे बदलकर निया कर दिया. ये कोई ज्योतिष से नहीं किया गया है बस ऐसे ही क्योंकि निया का मतलब वाइब्रेंसी होता है और आपका स्क्रीन नेम भी हो सकता है तो अब लोग मुझे निया की तरह जानते हैं.

निया शर्मा इन दिनों लाफ्टर शेफ्स 2 में नजर आ रही हैं. शो में उनकी जोड़ी सुदेश लहरी के साथ बनी है. निया इस शो के पहले सीजन में भी आईं थी. शो में निया खूब मस्ती करती हुई नजर आती हैं.

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...