1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Video-अब गुजरात में अहमदाबाद-मुंबई डबल डेकर एक्सप्रेस के दो डिब्बे ट्रेन से हुए अलग, हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं

Video-अब गुजरात में अहमदाबाद-मुंबई डबल डेकर एक्सप्रेस के दो डिब्बे ट्रेन से हुए अलग, हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं

गुजरात (Gujarat) में सूरत (Surat) के पास अहमदाबाद-मुंबई डबल डेकर एक्सप्रेस (Ahmedabad-Mumbai Double Decker Express) के दो डिब्बे चलती ट्रेन से अलग हो गए। यह घटना गुरुवार की सुबह 8.50 बजे घटी। ट्रेन (संख्या 12932) जब सायन और सूरत रेलवे स्टेशन (Surat Railway Station) के बीच गोथंगम यार्ड (Gothangam Yard) पहुंची तब दो डिब्बे अलग हो गए।

By संतोष सिंह 
Updated Date

अहमदाबाद। गुजरात (Gujarat) में सूरत (Surat) के पास अहमदाबाद-मुंबई डबल डेकर एक्सप्रेस (Ahmedabad-Mumbai Double Decker Express) के दो डिब्बे चलती ट्रेन से अलग हो गए। यह घटना गुरुवार की सुबह 8.50 बजे घटी। ट्रेन (संख्या 12932) जब सायन और सूरत रेलवे स्टेशन (Surat Railway Station) के बीच गोथंगम यार्ड (Gothangam Yard) पहुंची तब दो डिब्बे अलग हो गए। हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। बाद में डिब्बे को फिर से ट्रेन के साथ जोड़ दिया गया।

पढ़ें :- क्लीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए आर्मी ने फ्यूल सप्लाई चेन में बायो- डीजल को किया शामिल, जनरल पुष्पेंद्र पाल सिंह ने दिखाई हरी झंडी

पढ़ें :- Research Report : पुरुषों की घट रही है प्रजनन क्षमता, इन कारणों से बढ़ रही है समस्या
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...