IPL Mega Auction: वानखेड़े स्टेडियम में बीसीसीआई हेड क्वार्टर की चौथी मंजिल पर बुधवार को बीसीसीआई (BCCI) और सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी (IPL Franchise) के मालिकों की बैठक हुई। इस बैठक के दौरान मेगा ऑक्शन की भूमिका और भविष्य को लेकर तीखी बहस हुई। यहां तक कि दो फ्रेंचाइजियों ने मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2024) को ही खत्म करने की मांग कर दी, जिसका एक अन्य फ्रेंचाइजी ने विरोध भी किया।
IPL Mega Auction: वानखेड़े स्टेडियम में बीसीसीआई हेड क्वार्टर की चौथी मंजिल पर बुधवार को बीसीसीआई (BCCI) और सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी (IPL Franchise) के मालिकों की बैठक हुई। इस बैठक के दौरान मेगा ऑक्शन की भूमिका और भविष्य को लेकर तीखी बहस हुई। यहां तक कि दो फ्रेंचाइजियों ने मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2024) को ही खत्म करने की मांग कर दी, जिसका एक अन्य फ्रेंचाइजी ने विरोध भी किया।
क्रिकबज’ की रिपोर्ट के अनुसार, बैठक के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मालिक शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की सीईओ काव्या मारन (Kavya Maran) मेगा ऑक्शन को ही खत्म करने के पक्ष में दिखे। वह सिर्फ मिनी ऑक्शन के पक्ष में थे। बता दें कि दोनों की टीमें पिछले सीजन में फाइनल में पहुंची थी। इसके अलावा, शाहरुख ने बड़ी संख्या में खिलाड़ियों के रिटेंशन के पक्ष में थे। इन मुद्दों को लेकर शाहरुख और पंजाब किंग्स के सह-मालिक नेस वाडिया (Ness Wadia) के बीच तीखी बहस भी हुई। दिल्ली कैपिटल्स के मालिक पार्थ जिंदल (Parth Jindal) बैठक में बहुत ज्यादा रिटेंशन के खिलाफ दिखे।
गौरतलब है कि आईपीएल में फ्रेंचाइजी अपनी टीम के बेस्ट कोंबिनेशन करने के लिए काफी मेहनत करती है, लेकिन हर तीन साल बाद होने वाले मेगा ऑक्शन में उन्हें 3-4 खिलाड़ी ही रिटेन कर पाती है। ऐसे में उन्हें फिर से बेस्ट टीम कोंबिनेशन बनाने के लिए मेहनत करनी पड़ती है। हालांकि, बीसीसीआई (BCCI) ने केकेआर (KKR) और एसआरएच (SRH) की मांगों पर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है, बोर्ड अगस्त के अंत तक अपने फैसले मालिकों को बताने वाला है।
बैठक के बाद जिंदल ने कहा कि वह इम्पैक्ट प्लेयर नियम को जारी रखने के भी खिलाफ हैं। उन्होंने कहा, ‘कुछ लोगों का कहना है कि इससे आईपीएल में नए खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिलता है, कुछ लोग इसे नहीं चाहते क्योंकि यह ऑलराउंडर्स के डेवलपमेंट के मामले में भारतीय क्रिकेट के लिए हानिकारक है।’
इस बैठक में दिल्ली कैपिटल्स के किरण कुमार ग्रांधी, लखनऊ सुपर जायंट्स के संजीव गोयनका, चेन्नई सुपर किंग्स की रूपा गुरुनाथ, राजस्थान रॉयल्स के मनोज बदाले और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के प्रथमेश मिश्रा मौजूद रहे। वहीं, मुंबई इंडियंस समेत कुछ टीमों के मालिक वीडियो कॉन्फ्रेंस के ज़रिए बैठक में शामिल हुए।