पाकिस्तान में मूसलाधार बारिश से बाढ़ ने भीषण तबाही मचाई है। देश के कई हिस्सों में पानी ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है।
प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (PDMA) के मुताबिक, अभी भी बाढ़ से हुए नुकसान (Damage caused by flood) का आकलन लगाया जा रहा है। बाढ़ से स्वात जिले में नुकसान की खबरें आ रही है।
हालांकि अब तक सात घरों के पूरी तरह से नष्ट होने और 38 को भारी नुकसान पहुंचने की जानकारी मिली है। पीडीएमए के मुताबिक, बाढ़ में तीन स्कूल भी नष्ट हुई है तीन तीन अन्य क्षतिग्रस्त हो गए हैं। खैबर पख्तूनख्वा में के अलग-अलग इलाकों में 21 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान है।
अचानक आई बाढ़ के बाद बुनेर जिले में बचाव दल की 1122 टीमों को लगाया गया है।300 स्कूली बच्चों सहित 2,071 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। आपदा प्रभावित इलाकों में राहत बचाव कार्य अभी भी जारी है। पूरे जिले में आपातकाल घोषित कर दिया गया है।