HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Pakistan : पाकिस्तान पंजाब प्रांत सरकार त्यौहारों से पहले हिंदुओं और सिख परिवारों को देगी नकद राशि

Pakistan : पाकिस्तान पंजाब प्रांत सरकार त्यौहारों से पहले हिंदुओं और सिख परिवारों को देगी नकद राशि

पड़ोसी देश पाकिस्तान की पंजाब प्रांत सरकार ने त्यौहारों से पहले हिंदुओं और सिख परिवारों को नकद राशि देगी। खबरों के अनुसार,पंजाब प्रांत सरकार गुरु नानक जयंती व दीपावली के मौके पर प्रांत में प्रत्येक सिख और हिंदू परिवार को 10,000 पाकिस्तानी रुपये देगी।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Pakistan:  पड़ोसी देश पाकिस्तान की पंजाब प्रांत सरकार ने त्यौहारों से पहले हिंदुओं और सिख परिवारों को नकद राशि देगी। खबरों के अनुसार,पंजाब प्रांत सरकार गुरु नानक जयंती व दीपावली के मौके पर प्रांत में प्रत्येक सिख और हिंदू परिवार को 10,000 पाकिस्तानी रुपये देगी। कुल 2200 परिवारों को यह राशि दी जाएगी। एक प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री मरियम नवाज(Chief Minister Maryam Nawaz) ने संबंधित अधिकारियों को बिना किसी देरी के “हमारे हिंदू और सिख भाइयों” को त्योहार कार्ड जारी करना शुरू करने का निर्देश दिया है।

पढ़ें :- मरियम नवाज ने UAE प्रेसिडेंट के क्या हाथ पर रखा हाथ? पाकिस्तान में मचा बवाल, लोगों ने इसे बताया शरीयत के खिलाफ

खबरों के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि गुरु नानक देव की 555वीं जयंती मनाने के लिए अगले महीने आने वाले विदेशी तीर्थयात्रियों के वास्ते विशेष व्यवस्था की गई है।

‘इवैक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड’ (ईटीपीबी) (‘Evacuee Trust Property Board’) के अतिरिक्त सचिव सैफुल्लाह खोखर ने बताया कि विदेशी तीर्थयात्रियों (Foreign pilgrims) को वीजा जारी करने की सुविधा के लिए एक वीजा स्वचालन प्रणाली(Visa Automation System) शुरू की गई है, जिसमें भारत से 3,000 से अधिक और अन्य देशों से आने वाले 1,000 सिख तीर्थयात्री शामिल हैं। इन सभी श्रद्धालुओं के अगले महीने गुरु नानक देव की 555वीं जयंती(555th Birth Anniversary of Guru Nanak Dev)  मनाने के लिए यहां आने की संभावना है। उन्होंने बताया कि अन्य सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने के अलावा सिख तीर्थयात्रियों के लिए विशेष परिवहन व्यवस्था की जा रही है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...