1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Hera Pheri 3 Controversy: Hera Pheri 3 विवाद को लेकर परेश रावल का फिर आया बड़ा बयान , कहा- मेरे वकील ने जवाब।।।

Hera Pheri 3 Controversy: Hera Pheri 3 विवाद को लेकर परेश रावल का फिर आया बड़ा बयान , कहा- मेरे वकील ने जवाब।।।

फिल्म 'हेरा फेरी 3' (Hera Pheri 3) इन दिनों लगातार चर्चा में बनी हुई है. ये फिल्म शूटिंग या रिलीज को लेकर सुर्खियों में नहीं है बल्कि अपने विवाद को लेकर लोगों का ध्यान खींच रही है. फिल्म 'हेरा फेरी' और फिर 'हेरा फेरी 2' ने लोगों का जितना मनोरंजन किया है. फिल्म 'हेरा फेरी 3' शुरू होने से पहले उतना ही ज्यादा विवादों में है.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Hera Pheri 3 Controversy: फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ (Hera Pheri 3) इन दिनों लगातार चर्चा में बनी हुई है. ये फिल्म शूटिंग या रिलीज को लेकर सुर्खियों में नहीं है बल्कि अपने विवाद को लेकर लोगों का ध्यान खींच रही है. फिल्म ‘हेरा फेरी’ और फिर ‘हेरा फेरी 2’ ने लोगों का जितना मनोरंजन किया है. फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ शुरू होने से पहले उतना ही ज्यादा विवादों में है. दरअसल, वेटरन एक्टर परेश रावल (Paresh Rawal) ने फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ को छोड़ दिया है और इसके बाद से ही विवाद शुरू हुआ है.

पढ़ें :- अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' ने 'सिकंदर' को पछाड़ा, 5 दिन में 111.25 करोड़ बटोरे

अब परेश रावल ने एक और ट्वीट किया है और इससे पता चल रहा है कि उनके और मेकर्स के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. परेश रावल ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है, ‘मेरे वकील अमीत नाइक ने सही टर्मिनेशन और एग्जिट को लेकर उचित जवाब भेजा है. एक बार जब वे मेरा जवाब पढ़ लेंगेतो सभी मुद्दे सुलझ जाएंगे.’ परेश रावल के इस ट्वीट पर लोग रिएक्शन दे रहे हैं.  एक यूजर ने लिखा है, ‘आपके बिना हेरा फेरी 3 नहीं हो सकती.’ एक यूजर ने लिखा है, ‘जाने वाले को कोई रोक नहीं सकता.’

एक यूजर ने लिखा है, ‘ये सब पीआर है.’ एक यूजर ने लिखा है, ‘बाबू भैया के बिना फिल्म नहीं देखनी है.’ गौरतलब है कि बीते दिनों रिपोर्ट में बताया गया था कि परेश रावल ने फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ के लिए साइनिंग फीस के तौर पर 11 लाख रुपये लिए थे और फिल्म छोड़ने पर इस अमाउंट को 15 फीसदी ब्याज समेत वापस कर दिया है. ये भी बताया जा रहा था कि परेश रावल को फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ के लिए 15 करोड़ रुपये मिलने वाले थे. जिसमें से 14.89 करोड़ रुपये फिल्म की रिलीज के एक महीने के बाद मिलने वाले थे.

पढ़ें :- अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5 के रिलीज से पहले एक्ट्रेस शाजान पद्मसी ने की शादी, सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...