कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर जब भी कोई इंडियन एक्ट्रेस कदम रखती है तो हर किसी कि नजरें उसी पर टिक जाती है. इस बार 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी भारत से कई सेलिब्रिटी ने हिस्सा लिया. इनमें से ही एक थी एक्ट्रेस और एंटरप्रेन्योर पारुल गुलाटी, जिन्होंने इस साल कान्स में अपना डेब्यू किया.
Parul Gulati Cannes 2025: कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर जब भी कोई इंडियन एक्ट्रेस कदम रखती है तो हर किसी कि नजरें उसी पर टिक जाती है. इस बार 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी भारत से कई सेलिब्रिटी ने हिस्सा लिया. इनमें से ही एक थी एक्ट्रेस और एंटरप्रेन्योर पारुल गुलाटी, जिन्होंने इस साल कान्स में अपना डेब्यू किया.
बाल बेचकर करोड़ों का बिजनेस करने वाली पारुल जब रेड कार्पेट पर पहुंची तो हर किसी कि निगाहें उन पर टिकी रह गई. उन्होंने अपने बिजनेस को रिप्रजेन्ट करते हुए बालों से बनी ड्रेस पहनी थी. इस दौरान उन्होंने अपने पूरे लुक के बारे में भी बताया. चलिए जानते हैं, इस बारे में-
कान्स 2025 में पारुल गुलाटी बालों से बनी ड्रेस पहने रेड कार्पट पर पहुंची. उनकी ट्रेस ऑफ सोल्डर थी, जिसमें बालों से चोटी बनी हुई थी और उसका नेक काफी डीप था. हसीना इस लुक में बेहद ही खूबसूरत लग रही थी. वहीं, उन्होंने बालों में बन बनाया था. एक्ट्रेस का ये लुक अब फैंस को खूब पसंद आ रहा है. अपने इस लुक के बारे में बात करेत हुए पारुल ने कहा- ‘मैं एंटरप्रेन्योर हूं और निस हेयर कंपनी चलाती हूं. मैंन खुद की कंपनी के बालों से बनी ड्रेस पहनी है.’
View this post on Instagram
पढ़ें :- Amrita Arora Weight Gain: अमृता अरोड़ा का बढ़ा वजन, लोगों ने किया इस एक्ट्रेस से कंपेयर,
एक्ट्रेस ने इस दौरान ये भी बताया कि उनकी सोच को इस लुक में बदलने के लिए उनकी मदद डिजाइनर मोहित राय और रिद्धी भंसल ने की है.’ एक्ट्रेस ने आगे कहा- ‘ये मेरी कहानी में जिसे मैंने कपड़ों के जरिए लोगों के सामने दिखाया है.’ बता दें, पारुल गुलाटी (Parul Gulati) निश हेयर (Nish Hair) कंपनी की मालकिन है, जो कि एक हेयर एक्सटेंशन कंपनी है.
View this post on Instagram
पढ़ें :- Nafratein Poster Out: आर्यन कुमार की डेब्यू फिल्म 'नफरतें' का का पोस्टर रिलीज
एक्टिंग से अपने करियर की शुरुआत करने वाली पारुल आज बहुत बड़ी बिजनस वुमन हैं और शार्क टैंक के तीसरे सीजन में भी भी जा चुकि हैं. वो सिर्फ हेयर एक्सटेंशन को सेल नहीं करती है बल्कि खुद अपने बालों की वॉल्यूम को बढ़ाने और उन्हें खूबसूरत बनाने के लिए भी हेयर एक्सटेंशन का इस्तेमाल करती हैं. पारुल के ‘निश हेयर’ की नेटवर्थ 50 करोड़ से भी ज्यादा है और ये लोगों के बीच बहुच पॉपुलर बन चुका है. बता दें, पारुल ने कई फिल्मों और वेब सीरीज में भी काम किया है, जिनमें मेड इन हेवन, ब्लू टिक, साइलेंस 2 शामिल है.