Paytm Shares : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बुधवार को बड़ा एक्शन लेते हुए पेटीएम पेमेंट बैंक (Paytm Payments Bank) पर क्रेडिट ट्रांजैक्शन और किसी भी तरह का डिपॉजिट लेने की रोक लगा दी थी। पेटीएम पर पाबंदी का असर शेयर मार्केट में गुरुवार को साफ देखने को मिला है। आरबीआई (RBI) के फैसले के बाद पेटीएम के शेयरों (Paytm Shares) जबर्दस्त गिरावट दर्ज की गई है।
Paytm Shares : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बुधवार को बड़ा एक्शन लेते हुए पेटीएम पेमेंट बैंक (Paytm Payments Bank) पर क्रेडिट ट्रांजैक्शन और किसी भी तरह का डिपॉजिट लेने की रोक लगा दी थी। पेटीएम पर पाबंदी का असर शेयर मार्केट में गुरुवार को साफ देखने को मिला है। आरबीआई (RBI) के फैसले के बाद पेटीएम के शेयरों (Paytm Shares) जबर्दस्त गिरावट दर्ज की गई है।
दरअसल, आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को किसी भी ग्राहक खाते, वॉलेट में जमा या टॉप अप स्वीकार करना बंद करने का निर्देश दिया है। आरबीआई ने एक बयान में कहा कि यह निर्देश लगातार गैर अनुपालन चिंताओं के बाद दिया गया है। पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज (Paytm Payments Services) के ‘नोडल खाते’ को जल्द से जल्द किसी भी स्थिति में 29 फरवरी, 2024 से पहले खत्म किया जाना चाहिए। ओसीएल के पास 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
आरबीआई के फासले के बाद गुरुवार को पेटीएम के शेयरों में 20 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई पर स्टॉक 20 प्रतिशत गिरकर 608.80 रुपये पहुंच गया। वहीं एनएसई में 19.99 प्रतिशत गिरकर 609 रुपये की दिन की न्यूनतम ट्रेडिंग सीमा पर पहुंच गया। बता दें शुरूआती कारोबार में कंपनी का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) भी 9,646.31 करोड़ रुपये घटकर 38,663.69 करोड़ रुपये रह गया है। वहीं, आरबीआई के आदेश से कंपनी के सालाना ऑपरेशनल प्रॉफिट पर 300-500 करोड़ रुपये का असर पड़ेगा।