फिलीपींस में तूफान की आपदा ने कहर बरपा दिया है। उष्णकटिबंधीय तूफान ने भीषण तबाही मचाई है। हर तरफ पानी , मलबा और गाद ने लोगों की जान को खतरे में डाल दिया है।
Philippines Tropical Storm : फिलीपींस में तूफान की आपदा ने कहर बरपा दिया है। उष्णकटिबंधीय तूफान ने भीषण तबाही मचाई है। हर तरफ पानी , मलबा और गाद ने लोगों की जान को खतरे में डाल दिया है। खबरों के अनुसार, भीषण तूफान के साथ बारिश और बाढ़ ने फिलीपींस में 25 लोगों की जान ले ली है। काफी संख्या में बाढ़ व भूस्खलन से प्रभावित गांवों में फंसे लोगों को सुरक्षित ठिकानों की ओर ले जाया गया है। इसके उत्तरी पर्वतीय क्षेत्र में उष्णकटिबंधीय तूफान से मौसम की स्थिति और बिगड़ गयी है।
हवाएं 165 किलोमीट प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही
तूफान ‘को-मे’ ने बृहस्पतिवार रात को पंगासिनान प्रांत के अग्नो कस्बे में 165 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार दस्तक दी और इस दौरान से चलती हवाओं ने ताडंव मचाना शुरू कर दिया। हालांकि अब उत्तरपूर्व की ओर बढ़ रहा यह तूफान धीरे-धीरे कमजोर हो रहा है और शुक्रवार सुबह इसकी गति 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक कम हो गई।
जन-जीवन अस्त-व्यस्त
फिलीपींस में तूफान के कारण हुई तेज बारिश और बाढ़ ने लैंडस्लाइड बढ़ा दी। इससे भयानक नुकसान हुआ। आपदा प्रतिक्रिया अधिकारियों को गत सप्ताहांत से अब तक कम से कम 25 लोगों की मौत की खबरें मिली हैं जिनमें से ज्यादातर लोगों की मौत अचानक बाढ़ आने, पेड़ उखड़ने, भूस्खलन और करंट लगने के कारण हुई है। आठ अन्य लोग लापता हैं। ‘को-मे’ से किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
सरकार ने बंद किया स्कूल
सरकार ने तूफान से मची तबाही को देखते हुए शुक्रवार को तीसरे दिन महानगर मनीला में स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है और उत्तरी लुजोन क्षेत्र में 35 प्रांतों में कक्षाएं स्थगित कर दी हैं। बाढ़ व भूस्खलन से प्रभावित गांवों में लोगों को बचाने के लिए हजारों सैन्य कर्मियों, पुलिस, तटरक्षक कर्मियों, दमकल कर्मियों और स्वयंसेवकों को तैनात किया गया है।