1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. जर्मनी जा रहे विमान में हवा में आग लगी ,  इटली में सुरक्षित उतरा

जर्मनी जा रहे विमान में हवा में आग लगी ,  इटली में सुरक्षित उतरा

जर्मन बजट एयरलाइन कोंडोर (German budget airline Condor) द्वारा संचालित और 273 यात्रियों और आठ चालक दल के सदस्यों को लेकर डसेलडोर्फ (Dusseldorf) जा रहे एक विमान में यात्रियों  की जान उस वक्त हवा में अटक गई, जब ग्रीस के कॉर्फू (Corfu, Greece) से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एक बोइंग 757-300 विमान के इंजन में आग लग गई।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...