HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सपा नेता ने की महंत राजू दास की पुलिस से शिकायत, मुलायम सिंह यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला

सपा नेता ने की महंत राजू दास की पुलिस से शिकायत, मुलायम सिंह यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला

समाजवादी पार्टी के प्रमुख रहे और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले महंत राजू दास पर कार्यवाही की मांग तेज हो गयी है। सपा नेताओं की तरफ से लगातार उनके खिलाफ शिकायत की जा रही है। अयोध्या में सपा नेता ने पुलिस से शिकायत कर महंत राजू दास पर FIR दर्जकर गिरफ्तारी की मांग की है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के नेता ने महंत राजू दास की शिकायत की है। महंत राजू दास पर सपा प्रमुख रहे और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है। अयोध्या में सपा नेता ने पुलिस से शिकायत कर महंत राजू दास पर FIR दर्जकर गिरफ्तारी की मांग की है।

पढ़ें :- अखिलेश यादव का सीएम योगी पर पलटवार, बोले- मौलाना बनना अच्छी बात है , लेकिन बुरा योगी बनना अच्छा नहीं...

अयोध्या के रहने वाले श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने महंत राजू दास के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि, कथित महंत राजू दास ने पद्म विभूषण भारत के पूर्व रक्षामंत्री, उ.प्र. के पूर्व मुख्यमंत्री स्व० मुलायम सिंह यादव जी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। उनका आरोप है कि महंत राजू दास ने अपने फेसबुक के जरिए ये आपत्तिजनक टिप्पणी की है।

उन्होंने कहा, राजू दास के इस कृत्य से मैं और सभी समाजवादी लोग आहत हैं। उक्त कृत्य सामाजिक और साम्प्रदायिकता फैलाने वाला है। इससे समाज में वैमनस्यता फैल रही है। इस पोस्ट को मेरे और अन्य कई लोगों द्वारा देखा व पढ़ा गया है। इस कृत्य से मेरी और लाखों लोगों की भावनाये आहत हुई है। इससे नेता जी मुलायम सिंह यादव जी के प्रति सम्मान रखने वाले लोगों में भारी अक्रोश है। उक्त राजूदास पूर्व में भी इस प्रकार की पोस्ट और भड़काऊ वक्तव्य से समाजिक सौहार्द बिगाड़ने का कार्य करते रहते हैं। इस मामले में उन्होंने मुकदमा दर्जकर गिरफ्तारी की मांग की है।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...