1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Pooran Prakash jeevan parichay : बीजेपी विधायक पूरन प्रकाश ने लगाया जीत का पंजा तो तोड़ेंगे पिता का रिकॉर्ड

Pooran Prakash jeevan parichay : बीजेपी विधायक पूरन प्रकाश ने लगाया जीत का पंजा तो तोड़ेंगे पिता का रिकॉर्ड

Pooran Prakash jeevan parichay : यूपी (UP) के मथुरा जिले (Mathura District) में निर्वाचन क्षेत्र - 85, बलदेव विधानसभा सीट (Baldev Assembly Seat) से 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी (BJP) ने पूरन प्रकाश (Pooran Prakash) को चुनाव मैदान में उतारा था। बीजेपी (BJP) के पूरन प्रकाश (Pooran Prakash) ने राष्ट्रीय लोक दल (Rashtriya Lok Dal) के उम्मीदवार निरंजन सिंह (Niranjan Singh) को 13208 वोट से हराकर चौथी बार विधायक निर्वाचित हुए हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Pooran Prakash jeevan parichay : यूपी (UP) के मथुरा जिले (Mathura District) में निर्वाचन क्षेत्र – 85, बलदेव विधानसभा सीट (Baldev Assembly Seat) से 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी (BJP) ने पूरन प्रकाश (Pooran Prakash) को चुनाव मैदान में उतारा था। बीजेपी (BJP) के पूरन प्रकाश (Pooran Prakash) ने राष्ट्रीय लोक दल (Rashtriya Lok Dal) के उम्मीदवार निरंजन सिंह (Niranjan Singh) को 13208 वोट से हराकर चौथी बार विधायक निर्वाचित हुए हैं।

पढ़ें :- पंजाब की संगरूर जिला जेल में खूनी झड़प, 2 कैदियों की मौत और दो घायल

शिक्षा और जीवन शैली

बलदेव विधानसभा सीट से विधायक पूरन प्रकाश का जन्म 15 जुलाई 1955 को मथुरा में हुआ था। पूरन प्रकाश के पिता कन्हैया लाल भी चार बार विधायक रहे थे। पूरन प्रकाश की शिक्षा दीक्षा मथुरा में हुई थी। एलएलबी की पढ़ाई मथुरा के बीएसए कॉलेज से करने के बाद पूरन प्रकाश राजनीति में आ गए और दो बार गोवर्धन, दो दफे बलदेव विधानसभा सीट से विधायक रहे हैं।

ये है पूरा सफरनामा

नाम – पूरन प्रकाश
निर्वाचन क्षेत्र – 85, बलदेव विधानसभा सीट
जिला – मथुरा
दल – भारतीय जनता पार्टी
पिता का नाम- कन्हैया लाल (पूर्व विधायक)
जन्‍म तिथि- 15 जुलाई, 1955
जन्‍म स्थान- मथुरा
धर्म- हिन्दू
जाति- अनुसूचित जाति (जाटव)
शिक्षा- स्नातकोत्तर, एलएलबी
विवाह तिथि- 22 जून, 1978
पत्‍नी का नाम- पुष्पा प्रकाश
सन्तान- तीन पुत्र, एक पुत्री
व्‍यवसाय- कृ‍षि, उद्योग, वकालत
मुख्यावास- ए-1, कृष्‍णा नगर, जिला- मथुरा

पढ़ें :- Delhi Liquor Scam : मनीष सिसोदिया को CBI ने बताया घोटाले का मास्‍टरमाइंड, अदालत 30 अप्रैल को सुनाएगी फैसला

राजनीतिक योगदान
1991,मई-जून ग्यारहवीं विधान सभा के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित
1991-1992 सदस्य, अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों तथा विमुक्त जातियों सम्बन्धी संयुक्त समिति
2007, अप्रैल-मई पन्द्रहवीं विधान सभा के सदस्य दूसरी बार निर्वाचित
2007-2012 मुख्य सचेतक, राष्ट्रीय लोकदल
2007-2009 सदस्य, अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों तथा विमुक्त जातियों सम्बन्धी संयुक्त समिति
2009-2011 सदस्य, सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति
2011-2012 सदस्य, अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों तथा विमुक्त जातियों सम्बन्धी संयुक्त समिति
2012-2017 सोलहवीं विधान सभा के सदस्य तीसरी बार निर्वाचित
2012-2017 सदस्य लोक लेखा समिति
मार्च, 2017 सत्रहवीं विधान सभा के सदस्य चौथी बार निर्वाचित

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...