HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Puneet Khurana Suicide Case : अब दिल्ली में कारोबारी पुनीत खुराना ने की आत्महत्या, परिवार ने पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप

Puneet Khurana Suicide Case : अब दिल्ली में कारोबारी पुनीत खुराना ने की आत्महत्या, परिवार ने पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप

दिल्ली के मॉडल टाउन (Model Town, Delhi) इलाके में अतुल सुभाष सुसाइड केस (Atul Subhash Suicide Case) जैसी एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां तलाक के विवाद में फंसे 40 वर्षीय कारोबारी पुनीत खुराना (Puneet Khurana) ने दुखद तरीके से अपनी जान ले ली।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली के मॉडल टाउन (Model Town, Delhi) इलाके में अतुल सुभाष सुसाइड केस (Atul Subhash Suicide Case) जैसी एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां तलाक के विवाद में फंसे 40 वर्षीय कारोबारी पुनीत खुराना (Puneet Khurana) ने दुखद तरीके से अपनी जान ले ली। उनके परिवार ने उनकी पत्नी माणिका पाहवा (Wife Manika Pahwa) और उसके परिवार पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पुनीत के परिवार का कहना है कि माणिका और उसके परिवार ने पुनीत को इतना परेशान किया कि उन्होंने आत्महत्या कर ली।

पढ़ें :- मैं भी कोई शीश महल बना सकता था लेकिन...पीएम मोदी ने केजरीवाल पर साधा निशाना

पुनीत की बहन ने मीडिया से बातचीत में बताया, कि मेरी भाभी माणिका ने माता-पिता और बहन के साथ मिलकर मेरे भाई को परेशान किया है। उन्होंने मेरे भाई से कहा कि तुम कुछ नहीं कर सकते, अगर हिम्मत है तो आत्महत्या कर लो।

पुनीत की बहन ने अपनी भाभी पर लगाया गंभीर आरोप

पुनीत की बहन ने यह भी आरोप लगाया कि माणिका ने पुनीत के इंस्टाग्राम अकाउंट को हैक कर लिया था और उसका गलत इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि इस वजह से पुनीत को रात 3 बजे उसे कॉल करना पड़ा। इस बातचीत की रिकॉर्डिंग हमारे पास है।

बिजनेस को लेकर भी था विवाद

दरअसल, पुनीत और माणिका के बीच बिजनेस को लेकर भी विवाद था। दोनों के बीच पहले एक बेकरी का साझेदारी में कारोबार था। तलाक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद यह तय हुआ था कि पुनीत ‘फॉर गॉड्स बेकरी’ संभालेंगे और माणिका ‘वुडबॉक्स कैफे’ की मालिक होंगी। लेकिन पुनीत के परिवार का आरोप है कि माणिका बार-बार पुनीत से अपनी हिस्सेदारी मांगती रहीं।

पुलिस की प्रतिक्रिया

पुलिस के अनुसार, पुनीत ने फांसी लगाकर आत्महत्या की। घटना से एक रात पहले पुनीत और माणिका के बीच फोन पर बहस हुई थी, जिसकी रिकॉर्डिंग पुलिस के पास है। 2016 में शादी करने वाले इस दंपती ने दो साल पहले अलग होने का फैसला लिया था और तलाक की प्रक्रिया चल रही थी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...