दिल्ली के मॉडल टाउन (Model Town, Delhi) इलाके में अतुल सुभाष सुसाइड केस (Atul Subhash Suicide Case) जैसी एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां तलाक के विवाद में फंसे 40 वर्षीय कारोबारी पुनीत खुराना (Puneet Khurana) ने दुखद तरीके से अपनी जान ले ली।
नई दिल्ली। दिल्ली के मॉडल टाउन (Model Town, Delhi) इलाके में अतुल सुभाष सुसाइड केस (Atul Subhash Suicide Case) जैसी एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां तलाक के विवाद में फंसे 40 वर्षीय कारोबारी पुनीत खुराना (Puneet Khurana) ने दुखद तरीके से अपनी जान ले ली। उनके परिवार ने उनकी पत्नी माणिका पाहवा (Wife Manika Pahwa) और उसके परिवार पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पुनीत के परिवार का कहना है कि माणिका और उसके परिवार ने पुनीत को इतना परेशान किया कि उन्होंने आत्महत्या कर ली।
पुनीत की बहन ने मीडिया से बातचीत में बताया, कि मेरी भाभी माणिका ने माता-पिता और बहन के साथ मिलकर मेरे भाई को परेशान किया है। उन्होंने मेरे भाई से कहा कि तुम कुछ नहीं कर सकते, अगर हिम्मत है तो आत्महत्या कर लो।
पुनीत की बहन ने अपनी भाभी पर लगाया गंभीर आरोप
पुनीत की बहन ने यह भी आरोप लगाया कि माणिका ने पुनीत के इंस्टाग्राम अकाउंट को हैक कर लिया था और उसका गलत इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि इस वजह से पुनीत को रात 3 बजे उसे कॉल करना पड़ा। इस बातचीत की रिकॉर्डिंग हमारे पास है।
Puneet Khurana’s sister speaks out about the challenges he endured before the tragedy. She explains how he was pushed beyond his limits.#PuneetKhurana #MentalHealthAwareness #OneMoreAtulSubhash pic.twitter.com/nRuKr6XHCI
पढ़ें :- दिल्ली के LG वीके सक्सेना ने सीएम आतिशी पत्र लिखकर की तारीफ, कहा-मैंने पहली बार मुख्यमंत्री को काम करते देखा
— Sneha Mordani (@snehamordani) January 1, 2025
बिजनेस को लेकर भी था विवाद
दरअसल, पुनीत और माणिका के बीच बिजनेस को लेकर भी विवाद था। दोनों के बीच पहले एक बेकरी का साझेदारी में कारोबार था। तलाक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद यह तय हुआ था कि पुनीत ‘फॉर गॉड्स बेकरी’ संभालेंगे और माणिका ‘वुडबॉक्स कैफे’ की मालिक होंगी। लेकिन पुनीत के परिवार का आरोप है कि माणिका बार-बार पुनीत से अपनी हिस्सेदारी मांगती रहीं।
Viral Audio for between the #Delhi Businessman who was found Dead Amid #Divorce Conflict, from harassment by his wife and her family.#OneMoreAtulSubhash #OneMore #PuneetKhurana #suicide https://t.co/j6er986B63 pic.twitter.com/5Lti1t8GPS
पढ़ें :- Big Road Accident : मथुरा में कैंटर ने ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में मारी टक्कर, तीन की मौत और एक गंभीर
— ShoneeKapoor (@ShoneeKapoor) January 1, 2025
पुलिस की प्रतिक्रिया
पुलिस के अनुसार, पुनीत ने फांसी लगाकर आत्महत्या की। घटना से एक रात पहले पुनीत और माणिका के बीच फोन पर बहस हुई थी, जिसकी रिकॉर्डिंग पुलिस के पास है। 2016 में शादी करने वाले इस दंपती ने दो साल पहले अलग होने का फैसला लिया था और तलाक की प्रक्रिया चल रही थी।