RCB vs DC Pitch Report: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 24वां मुकाबला आज शाम बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में रजत पाटीदार की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने अक्षर पटेल की दिल्ली कैपिटल्स चुनौती पेश करेगी। दोनों ही टीमें ने अब तक तीन मैच जीते हैं और आज जीतने वाली टीम के पास पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचने का मौका होगा। चलिये इससे पहले जान लेते हैं कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच में पिच का मूड कैसा रहने वाला है।
RCB vs DC Pitch Report: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 24वां मुकाबला आज शाम बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में रजत पाटीदार की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने अक्षर पटेल की दिल्ली कैपिटल्स चुनौती पेश करेगी। दोनों ही टीमें ने अब तक तीन मैच जीते हैं और आज जीतने वाली टीम के पास पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचने का मौका होगा। चलिये इससे पहले जान लेते हैं कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच में पिच का मूड कैसा रहने वाला है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच, गुरुवार शाम 7.30 बजे से बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 में अब तक बराबर मैच जीते हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक एक भी मैच नहीं हारा है, जबकि आरसीबी ने घर से ज्यादा बाहर मैच खेले हैं और उसे घर में अभी तक जीत नहीं मिली है। चिन्नास्वामी में आरसीबी ने अपना पिछला मैच गुजरात टाइटन्स के खिलाफ खेला था, जिसमें उसे 8 विकेट से शिकस्त मिली थी। उस मैच में गुजरात के लिए एक्स फैक्टर मोहम्मद सिराज साबित हुए थे, जिन्होंने चिन्नास्वामी में आरसीबी के लिए खेले पिछले कई सीजनों के अनुभव को इस्तेमाल किया और तीन बड़े विकेट अपने नाम किए। वहीं, दिल्ली के खिलाफ मैच में बेंगलुरु को पिछली गलती से सबक लेने की जरूरत होगी।
क्रिकबज के अनुसार, ‘रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच की पूर्व संध्या पर पिच में एक अलग हरा रंग था। यह गुजरात टाइटन्स के खिलाफ़ खेल के लिए इस्तेमाल की गई पिच नहीं है, लेकिन फिर भी इसमें सतह से मूवमेंट को मदद करने की विशेषताएं हैं जैसा कि टूर्नामेंट में पहले देखा गया था।’ यानी गुरुवार के खेले जानेवाले मैच में तेज गेंदबाज एक बार फिर हावी हो सकते हैं खासकर, शुरुआत के ओवरों में। इस चिन्नास्वामी में टीमें लक्ष्य का पीछा करना पसंद करती हैं। ऐसे में टॉस जीतने वाले कप्तान एक बार फिर गेंदबाजी चुन सकते हैं।