1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. RCB vs KKR: बारिश की भेंट चढ़ जाएगा आरसीबी बनाम केकेआर मैच? बेंगलुरु की वेदर रिपोर्ट ने बढ़ाई टेंशन

RCB vs KKR: बारिश की भेंट चढ़ जाएगा आरसीबी बनाम केकेआर मैच? बेंगलुरु की वेदर रिपोर्ट ने बढ़ाई टेंशन

RCB vs KKR Weather Report: आज शनिवार 17 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच मुकाबला खेला जाना है, लेकिन बेंगलुरु में शनिवार की वेदर रिपोर्ट अच्छी नहीं है। शहर में भारी बारिश का पूर्वानुमान है, जिसकी वजह से आईपीएल 2025 की बहाली पर असर पड़ सकता है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

RCB vs KKR Weather Report: आज शनिवार 17 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मुकाबला खेला जाना है, लेकिन बेंगलुरु में शनिवार की वेदर रिपोर्ट अच्छी नहीं है। शहर में भारी बारिश का पूर्वानुमान है, जिसकी वजह से आईपीएल 2025 की बहाली पर असर पड़ सकता है।

पढ़ें :- RCB vs KKR Match Today: आज आईपीएल में आरसीबी और केकेआर की होगी भिड़ंत; जानें- कब, कहां देख पाएंगे लाइव मैच

एक्यूवेदर के अनुसार, शनिवार दोपहर से शनिवार शाम तक कभी-कभी भारी गरज के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) की वेबसाइट ने भी शाम को एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की भविष्यवाणी की है। मैच की पूर्व संध्या पर आरसीबी और केकेआर दोनों के प्रशिक्षण सत्रों के समय को प्रभावित किया था। आरसीबी ने अपना अभ्यास सत्र दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया।

पिछले हफ़्ते बेंगलुरु में बीच-बीच में गरज के साथ बारिश होती रही है। शनिवार शाम को बारिश होने की संभावना है, लेकिन अगर बारिश ज्यादा समय तक नहीं रहती तो आयोजन स्थल पर जल निकासी व्यवस्था यह सुनिश्चित करेगी कि खेल पूरा हो या छोटा हो। पिछले महीने बेंगलुरु में आरसीबी-पंजाब के बीच मैच बारिश की वजह से छोटा हो गया था, जिसके बाद मैच को 14 ओवर का कर दिया गया था।

इस मैच में एकतरफ आरसीबी के लिए प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीम बनने का मौका होगा, जबकि दूसरी तरफ केकेआर उम्मीदें जिंदा रखने और पिछली बार की हार का बदला लेने मैदान पर उतरेगी। बता दें कि मैच शाम 7.30 बजे से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है।

पढ़ें :- RCB vs KKR Head to Head: बेंगलुरु में आरसीबी और केकेआर का होगा आमना-सामना, जानें- अब तक किसका पलड़ा भारी
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...