HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Remedy for toothache: दांतों में लगे कीड़ों और पीलेपन से परेशान हैं तो बस इस छोटे से उपाय से मिलेगा छुटकारा

Remedy for toothache: दांतों में लगे कीड़ों और पीलेपन से परेशान हैं तो बस इस छोटे से उपाय से मिलेगा छुटकारा

कई लोग दांत में दर्द और पीलेपन से परेशान रहते हैं। अगर आ भी ऐसे लोगो में शामिल हैं जो दांतों और मसूड़ों की दिक्कत से परेशान है या फिर कीड़े लगे है तो आज हम िससे छुटकारा पाने का उपाय बताने जा रहे है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

कई लोग दांत में दर्द और पीलेपन से परेशान रहते हैं। अगर आ भी ऐसे लोगो में शामिल हैं जो दांतों और मसूड़ों की दिक्कत से परेशान है या फिर कीड़े लगे है तो आज हम िससे छुटकारा पाने का उपाय बताने जा रहे है।

पढ़ें :- Tomato face pack: सर्दियों में स्किन पड़ जाती है काली, तो टमाटर का फेसपैक लगाने से मिलेगा ग्लोईंग और निखरा हुआ चेहरा

दांतो में लगे कीड़ों और पीलेपन से छुटकारा पाने के लिए एक चुटकी फिटकरी, दो चुटकी सेंधा नमक और दो लौंग लें इसे एक गिलास पानी में उबाल लें। जब पानी उबल जाए तो इसे छानकर गरारा कर लें। इससे दांतों में दर्द, पायरिया में आराम मिलेगी।

वहीं, आप केवल लौंग का तेल या फिर साबुत लौंग खाते हैं, तो इससे भी दांत के दर्द में बहुत राहत महसूस होगी। लौंग को एक तरह का नेचुरल माउथ फ्रेशनर माना जाता है। इसे मुंह से आने वाली गंदी बदबू भी दूर होती है।

इसके अलावा अकरकरा के फूल से भी आप दांत दर्द से राहत पा सकते हैं। बस एक मिनट के लिए इसको उस दांत पर रखना है, जिसमें दर्द है। इस फूल को रखने के एक मिनट बाद ही आपको राहत महसूस होगी। इतना ही नही यह फूल दांत में लगने वाले कीड़े को भी जड़ से खत्म करता है। साथ ही गले की खराश में भी यह औषधि असरदार होती है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...