कई लोग दांत में दर्द और पीलेपन से परेशान रहते हैं। अगर आ भी ऐसे लोगो में शामिल हैं जो दांतों और मसूड़ों की दिक्कत से परेशान है या फिर कीड़े लगे है तो आज हम िससे छुटकारा पाने का उपाय बताने जा रहे है।
कई लोग दांत में दर्द और पीलेपन से परेशान रहते हैं। अगर आ भी ऐसे लोगो में शामिल हैं जो दांतों और मसूड़ों की दिक्कत से परेशान है या फिर कीड़े लगे है तो आज हम िससे छुटकारा पाने का उपाय बताने जा रहे है।
दांतो में लगे कीड़ों और पीलेपन से छुटकारा पाने के लिए एक चुटकी फिटकरी, दो चुटकी सेंधा नमक और दो लौंग लें इसे एक गिलास पानी में उबाल लें। जब पानी उबल जाए तो इसे छानकर गरारा कर लें। इससे दांतों में दर्द, पायरिया में आराम मिलेगी।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Remove Blemishes from Face with Banana Peel: चेहरे पर इस तरह से लगाएं केले का छिलका, दाग धब्बों से मिलेगा छुटकारा, चमकेगी स्किन
वहीं, आप केवल लौंग का तेल या फिर साबुत लौंग खाते हैं, तो इससे भी दांत के दर्द में बहुत राहत महसूस होगी। लौंग को एक तरह का नेचुरल माउथ फ्रेशनर माना जाता है। इसे मुंह से आने वाली गंदी बदबू भी दूर होती है।
इसके अलावा अकरकरा के फूल से भी आप दांत दर्द से राहत पा सकते हैं। बस एक मिनट के लिए इसको उस दांत पर रखना है, जिसमें दर्द है। इस फूल को रखने के एक मिनट बाद ही आपको राहत महसूस होगी। इतना ही नही यह फूल दांत में लगने वाले कीड़े को भी जड़ से खत्म करता है। साथ ही गले की खराश में भी यह औषधि असरदार होती है।