HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. ‘ऋषभ पंत का टी20 वर्ल्ड कप खेलना कन्फर्म…,’ पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का बड़ा दावा

‘ऋषभ पंत का टी20 वर्ल्ड कप खेलना कन्फर्म…,’ पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का बड़ा दावा

Rishabh Pant : आगामी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का चयन काफी हद तक आईपीएल 2024 में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा। लेकिन टीम में कई खिलाड़ियों की जगह लगभग तय मानी जा रही है। हालांकि, विकेटकीपर बल्लेबाज की जगह के लिए कुछ खिलाड़ियों के बीच तगड़ा कंपटीशन देखने को मिल रहा है। जिसमें ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का नाम भी शामिल है। वहीं, भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को पूरा भरोसा है कि पंत वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह बनाने में सफल होंगे। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Rishabh Pant : आगामी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का चयन काफी हद तक आईपीएल 2024 में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा। लेकिन टीम में कई खिलाड़ियों की जगह लगभग तय मानी जा रही है। हालांकि, विकेटकीपर बल्लेबाज की जगह के लिए कुछ खिलाड़ियों के बीच तगड़ा कंपटीशन देखने को मिल रहा है। जिसमें ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का नाम भी शामिल है। वहीं, भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को पूरा भरोसा है कि पंत वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह बनाने में सफल होंगे।

पढ़ें :- IND vs AUS 3rd Test Day 3 Stumps: गाबा टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म; भारत अभी भी ऑस्ट्रेलिया से कोसों दूर

दरअसल, आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के डायरेक्टर सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) से उनकी टीम के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के आगामी टी20 वर्ल्ड कप खेलने को लीकर सवाल किया गया। जिसके जवाब में गांगुली ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हां, सिर्फ 15 खिलाड़ी इसमें जगह बना सकते हैं और बेशक वहीं जो अच्छा खेल रहे होंगे। मुझे लगता है कि पंत वर्ल्ड कप खेलने की लिस्ट में हैं। मैं अपनी ओर से कन्फर्म हूं कि वह विश्व कप खेलने वेस्टइंडीज जा रहा है।’

गांगुली ने पंत के बल्लेबाजी ऑर्डर पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, ‘उन्हें (पंत को) मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करनी चाहिए। हालांकि टी20 में ये कहना मुश्किल है, क्योंकि कई चीजों को देखते हुए ऑर्डर तय किया जाता है। जैसे सही लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन, कौन गेंदबाजी कर रहा है साथ ही यह कि गेम की परिस्थिति क्या है। ये किसी के लिए पॉसिबल नहीं कि वह 3 से 7 नंबर के लिए तय कर सके कि उनके फिक्स पोजिशन क्या हैं। ये टी20 क्रिकेट में तो और भी काम नहीं करता है।’

बता दें कि सड़क दुर्घटना की चोट से उबरने के बाद ऋषभ पंत इस साल आईपीएल से क्रिकेट मैदान पर वापसी कर रहे हैं उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपने पिछले मैच में ऋषभ पंत ने 43 गेंदों पर 88 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। आईपीएल 2024 में पंत अब तक 9 इनिंग्स में 342 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक भी लगाए हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 88 का ही रहा है।

पढ़ें :- गाबा टेस्ट में भारत पर मंडराया फॉलो ऑन का खतरा; बारिश बार-बार दे रही दस्तक
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...