Rohit Sharma sledding Dinesh Karthik : वानखेड़े में गुरुवार को मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का पुराना नदाज देखने को मिला है। जिसमें वह आरसीबी के विस्फोटक बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की स्लेजिंग करते नजर आए। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया और ऑडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
Rohit Sharma sledding Dinesh Karthik : वानखेड़े में गुरुवार को मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का पुराना नदाज देखने को मिला है। जिसमें वह आरसीबी के विस्फोटक बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की स्लेजिंग करते नजर आए। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया और ऑडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, मुंबई के खिलाफ मैच में आरसीबी का स्कोर 17वें ओवर में 153 रन था। लेकिन टीम के 38 वर्षीय बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने 23 गेंद में पांच चौके और चार छक्के की मदद से 53 रन की तूफानी पारी खेली। जिसके बदौलत बेंगलुरु का स्कोर 20 ओवर में 196 रन तक पहुंच पाया। वहीं, जब कार्तिक मुंबई के गेंदबाजों की पिटाई कर रहे थे उस समय स्लिप में फील्डिंग कर रहे रोहित शर्मा ने उनकी स्लेजिंग शुरू कर दी।
रोहित ने तंज़ कसते हुए कहा, ‘वर्ल्ड कप सेलेक्शन के लिए पुश करना है इसको। दिमाग में इसके वर्ल्ड कप चल रहा है वर्ल्ड कप। शाबाश डीके! वर्ल्ड कप चल रहा है, वर्ल्ड कप। इसके बाद रोहित ईशान के साथ हंसते दिखे।’ इस दौरान रोहित की आवाज स्टंप माइक पर रिकॉर्ड हो गईं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Rohit Sharma : क्लीन स्वीप के बाद बोले रोहित शर्मा, 'मैं बल्लेबाजी और कप्तानी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाया'
बता दें कि इसी साल जून में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाना है। माना जा रहा है कि भारतीय टीम चुनने में आईपीएल के प्रदर्शन की मदद ली जाएगी। ऐसे में कोई भी खिलाड़ी कोई कसन नहीं छोड़ना चाहता है। इन खिलाड़ियों में 38 साल के कार्तिक का नाम भी शामिल हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है। ऐसे में रोहित ने उनकी खिंचाई करते नजर आए।